Crime News: औरैया मर्डर केस में नया खुलासा, तमंचे के बट से किया जख्मी फिर चलाई गोली, जानें प्यार-शादी और कत्ल की ये दर्दनाक दास्तां
Crime News: अनुराग और प्रगति कोरोना काल में एक दूसरे के संपर्क में आए थे, दोनों के बीच प्यार और मुहब्बत का रिश्ता क़ायम हो गया. बाद में जब प्रगति की शादी हो गई और पति दिलीप की एंट्री हुई तो ये बात दोनों को ही नागवार गुजरी. फिर रची गई कत्ल की साजिश. पढ़िए रिपोर्ट.