Tirupati: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Mandir)  न सिर्फ आस्था का केंद्र है बल्कि दान और सेवा के लिए भी प्रसिद्ध है. हाल ही में, एक 70 वर्षीय महिला सी मोहना ने अपने जीवन की 35 साल की बचत 50 लाख रुपये मंदिर के ट्रस्ट को दान कर दी. यह धनराशि श्री वेंकटेश्वर सर्व श्रेयस ट्रस्ट को सौंपी गई, जो मंदिर की देखरेख करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) से जुड़ा हुआ है. 

संयुक्त राष्ट्र तक कर चुकी हैं सेवाएं
सी मोहना एक प्रतिष्ठित पेशेवर रही हैं और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) सहित कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में सेवाएं दी हैं. उनका कार्यक्षेत्र कोसोवो, अल्बानिया, यमन, सऊदी अरब और भारत तक फैला रहा है. अपने करियर के दौरान, उन्होंने विकास और आपदा प्रबंधन (Disaster Management) क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

टीटीडी को डिमांड ड्राफ्ट से सौंपी दान राशि
दान की गई राशि को टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सीएच वेंकैया चौधरी को डिमांड ड्राफ्ट के रूप में सौंपा गया. टीटीडी ने इस उदार दान की सराहना करते हुए कहा कि यह राशि शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले अनाथ और गरीब बच्चों के कल्याण में उपयोग की जाएगी.

भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक तिरुपति बालाजी
गौरतलब है कि, तिरुपति में स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक माना जाता है. इसे वेंकटाचलपति, श्रीनिवास और बालाजी के नाम से भी जाना जाता है. मंदिर की कुल संपत्ति को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन अनुमानों के मुताबिक, इसकी संपत्ति 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है. मंदिर में रोजाना लाखों भक्तों का आगमन होता है और यह भारी मात्रा में दान और चढ़ावा प्राप्त करता है.


यह भी पढ़ें: Gujarat News: उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में लागू होगा UCC, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया 5 सदस्यीय कमेटी का ऐलान


दान से बदलेंगे गरीब बच्चों के जीवन
सी मोहना का यह योगदान उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है, जो अपने जीवन की कमाई को समाज सेवा में लगाने की इच्छा रखते हैं. उनका यह कदम अनाथ और जरूरतमंद बच्चों के भविष्य को संवारने में सहायक सिद्ध होगा. तिरुपति मंदिर में दिया गया यह दान यह दर्शाता है कि आस्था और मानव सेवा साथ-साथ चल सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
tirupati mandir news 70 year woman donated her 35 years of savings of rupees 50 lakhs to the tirupati balaji temple trust ttd for education welfare of underprivileged orphaned children
Short Title
तिरुपति मंदिर में 70 साल की इस महिला ने किया कुछ ऐसा, हर कोई कर रहा है सलाम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tirupati Balaji Mandir
Date updated
Date published
Home Title

तिरुपति मंदिर में 70 साल की इस महिला ने किया कुछ ऐसा, हर कोई कर रहा है सलाम, जानें पूरी बात

Word Count
403
Author Type
Author