दान पेटी में गलती से गिरा iPhone, मंदिर प्रशासन ने भक्त को समझाया फोन न देने का नियम, आप भी जान लें

कई मंदिरों में फोन के साथ प्रवेश वर्जित है . तमिलनाडु के तिरुपुरूर स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर में भी यह व्यवस्था तब लागू की गई जब एक भक्त का आईफोन गलती से दान पात्र में गिर गया लेकिन मंदिर प्रशासन ने उसे देने से इंकार कर दिया कि वह अब भगवान का है.