दिल्ली-NCR के आसमान पर दूसरे दिन भी धूल की मोटी परत छाई हुई है. राष्ट्रीय राजधानी और उससे लगे इलाकों में 16 मई की सुबह AQI 300 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया. Central Pollution Control Board के मुताबिक, दिल्ली का ओवरऑल AQI 301 रिकॉर्ड किया गया.
बता दें कि AQI 301 से 400 होने पर हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' मानी जाती है. एक दिन पहले हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में थी. राजधानी के वजीरपुर में सबसे ज्यादा 422 एक्यूआई दर्ज किया गया. इसके साथ ही शहर के 21 इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया.
क्यों अचानक बिगड़ी दिल्ली की हवा की सेहत?
IMD के मुताबिक, राजस्थान में तापमान बढ़ने की वजह से हवा का दबाव कम हो रहा है. इस वजह से वहां से धूल भरी आंधियां चल रही हैं. वहां से धूल दिल्ली एनसीआर में आ रही हैं. तुलनात्मक रूप से दिल्ली में हवा का दबाव ज्यादा है इस वजह से धूल की परत आसमान पर छाई हुई है.
खराब Air Quality के बीच कैसे रहें सुरक्षित
हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से दिल्ली एनसीआर के लोगों में सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई है. सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों, बच्चों और बुजुर्गों पर Air Quality में आई गिरावट का सीधा असर पड़ सकता है. इन हालातों में सुरक्षित रहने के लिए इन तरीकों का पालन करें-
- मास्क लगाकर ही बाहर निकलें, मास्क धूल के बारीक कणों को आपके शरीर में जाने से रोकेंगे.
- घर में खिड़कियां और दरवाज़े बंद रखें.
- एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल करें.
- आंखों में चुभन होने पर सादे पानी से आंखों पर छींटे मारें, रगड़ने से बचें.
इसके साथ ही बढ़ती गर्मी और खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए ये सलाह भी दी जा रही है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Representative Image
दिल्ली-NCR के आसमान पर छाई धूल की मोटी परत, सांस की बीमारियों से बचने के लिए ये काम करें