बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान के ऊपर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस की ओर से ये कार्रवाई रविवार यानी आज सुबह की गई है. पुलिस के मुताबिक इस मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद अलियान उर्फ विजय दास को ठाणे से अरेस्ट किया गया है. आपको बताते चलें कि 16 जनवरी की रात को सैफ के ऊपर उनके घर में अटैक किया गया था. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था. पूछताछ के दौरान आरोपी की ओर से पुलिस को अपनी पहचान विजय दास के तौर पर बताई गई है. मुंबई पुलिस की ओर से आरोपी को ठाणे के लेबर कैंप क्षेत्र से हिरासत में लिया गया.
पुलिस को आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक
पुलिस के द्वारा आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है. आज तक की खबर के मुताबिक पुलिस की तरफ से शक जताया गया है कि आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला भी हो सकता है. साथ ही उसके द्वारा फेक भारतीय दस्तावेज और कागजात का उपयोग किया जा रहा हो. वहीं आरोपी ने पूछताछ में स्वयं को पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया है. आपको बताते चलें कि पिछले कुछ महीनों से भारत के कई राज्यों में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की धड़-पकड़ की जा रही है. इनमें कई को गिरफ्तार भी किया जा चुका है, और कुछ को वापस भी भेजा जा चुका है.
आरोपी की होगी आज कोर्ट में पेशी
आरोपी को अरेस्ट करने के लिए डीसीपी जोन-6 की टीम लगातार एक्शन में थी, इसके साथ ही कासरवडवली पुलिस की ओर से भी धड़पकड़ की जा रही थी. दोनों ही टीमों की जॉइंट एक्शन के तहत आरोपी को दबोचा गया. आरोपी ठाणे में मौजूद हीरानंदानी एस्टेट के पास के मेट्रो के निर्माण स्थान के नजदीक की झाड़ी में छिपा हुआ था. जहां से उसे अरेस्ट किया गया. आरोपी को पुलिस की तरफ से रविवार यानी आज कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. ये पेशी पुलिस की ओर से रिमांड के लिए की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर हमले के मामले में पुलिस के हाथ लगा मुख्य आरोपी? MP से हिरासत में लिया गया एक संदिग्ध
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

क्या सैफ पर हमले में गिरफ्तार आरोपी बांग्लादेशी है? पुलिस ने जताया शक, जानें पूरी बात