भारत-चीन (India-China Relation) के रिश्तों को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद में जवाब दिया है. विदेश मंत्री ने कहा कि कूटनीतिक प्रयासों और भारतीय सेना की तत्परता की वजह से एलएसी (LAC) पर स्थिति नियंत्रण में है. विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि चीन के साथ संबंध बेहतर हुए हैं और एलएसी पर हालात सामान्य बनाने के लिए प्रयास जारी हैं. विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि दोनों देश आपसी सहमति से सारे विवादों का हल करेंगे. विदेश मंत्री ने एलएसी पर हालात स्थिर बनाने के लिए भारतीय सेना के प्रयासों की भी सराहना की है.
'दोनों देश सीमा विवाद खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध'
लोकसभा में चीन के मसले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि एलएसी (LAC) पर हालात सामान्य हैं. विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारत और चीन दोनों ही सीमा विवाद को हल करने के लिए संकल्प जाहिर कर चुके है. उन्होंने कहा, 'चीन के साथ द्विपक्षीय वार्ता जारी है. एलएसी पर शांति बहाली की कोशिश हो रही है. दोनों देश सीमा विवाद को खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. कूटनीतिक पहल की वजह से सीमा पर हालात सुधरे हैं.'
यह भी पढ़ें: Eknath Shinde की तबीयत बिगड़ी, Maharashtra में सरकार गठन में अभी और होगी देरी?
सीमा पर शांति और स्थिरता पर दिया जोर
विदेश मंत्री ने लोकसभा में जवाब देते हुए कहा कि भारत-चीन संबंधों के सामान्य बनाने की पहली शर्त ही सीमा पर शांति और स्थिरता कायम करना है. उन्होंने यह भी कहा, 'भारत और चीन के बीच सीमा प्रबंधन के मुद्दे पर पूर्ववर्ती समझौतों को लागू किया जा रहा है.' सीमा पर शांति और स्थिरता की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देश इस पर सहमत हैं कि सीमा पर मौजूदा स्थिति में बदलाव की किसी भी तरह की कोशिश नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत और चीन दोनों ही देश आपसी सहमति और वार्ता के जरिए सभी विवादों का निपटारा करना चाहते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
LAC के हालात पर बोले विदेश मंत्री एस. जयशंकर, 'सीमा पर हालात ठीक हैं, चीन से वार्ता जारी'