India China Relations: LAC के हालात पर बोले विदेश मंत्री एस. जयशंकर, 'सीमा पर हालात ठीक हैं, चीन से वार्ता जारी'

S Jaishankar India China Relations: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत-चीन संबंधों पर एलएसी पर मौजूदा स्थिति को लेकर संसद में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. 

SCO बैठक में China के बदले सुर, LAC पर जिनपिंग को नजर आ रही शांति, पढ़ें कितना सच है यह दावा

चीन ने कहा है कि भारत और चीन सीमा पर हालात स्थिर हैं. चीन ने भारत से अपील की है कि सीमा पर शांति बहाल की जाए. हालांकि खुद चीन इस नीति पर काम नहीं करता है.