नवादा लोकसभा सीट 2024 के लिए 9 अप्रैल को मतदान होना है. इस आम चुनाव के लिए नवादा सीट पर कुल 8 प्रत्याशी रह गए हैं. इस सीट पर 2019 के चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के चंदन सिंह की जीत हुई थी. इस बार एनडीए में हुए सीटों के बंटवारे में नवादा की सीट भारतीय जनता पार्टी के पास है तो उसने विवेक ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह INDI गठबंधन में यह सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में आई है तो उसने श्रवण कुमार पर दांव खेला है. इस सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी ने रंजीत कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा भारत जन जागरण दल ने आनंद कुमार वर्मा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ने गनौरी पंडित और भागीदारी पार्टी पी ने गौतम कुमार बबलू को प्रत्याशी बनाया है. गुंजन कुमार और विनोद यादव नवादा लोकसभा सीट पर स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.


इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: Aurangabad लोकसभा सीट पर बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक?


2019 में हुए आम चुनाव में नवादा लोकसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी के चंदन सिंह की जीत हुई थी. उन्हें कुल 495684 वोट मिले थे. चंदन सिंह के निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल की विभा देवी थीं. विभा देवी को नवादा संसदीय क्षेत्र के 347612 वोटरों का समर्थन मिला था. इस तरह चंदन सिंह ने 148072 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीत लिया था. 2019 के आम चुनाव में नवादा संसदीय क्षेत्र में कुल 1899747 वोटर थे. इसमें महिला वोटरों की संख्या 911075 थी जबकि पुरुष वोटरों की संख्या 988592 थी.


इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: Khunti लोकसभा सीट पर  बीजेपी और कांग्रेस में फिर होगी सीधी टक्कर


1996 के बाद से यहां भाजपा का वर्चस्‍व रहा है. 1952 से अब तक 8 बार कांग्रेस, 4 बार बीजेपी, 2 बार सीपीआईएम, एक बार राजद व एक बार निर्दलीय उम्मीदवार का कब्जा रहा है. 1996 से 2014 तक हुए 4 लोकसभा चुनावों में हर बार बीजेपी की जीत हुई है. यह क्षेत्र प्रकृति की गोद में बसा खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. कहते हैं कि इस जगह का नाम 'नवआबाद' हुआ करता था जो बाद में नवादा के रूप में ख्यात हुआ.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nawada constituency bihar lok sabha elections 2024 bjp rjd jdu congress
Short Title
Lok Sabha Elections 2024: Nawada लोकसभा सीट पर रह गए कुल 8 उम्मीदवार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एनडीए गठबंधन में बीजेपी के खाते में आई नवादा लोकसभा की सीट.
Caption

एनडीए गठबंधन में बीजेपी के खाते में आई नवादा लोकसभा की सीट.

Date updated
Date published
Home Title

Lok Sabha Elections 2024: Nawada लोकसभा सीट पर रह गए कुल 8 उम्मीदवार

Word Count
412
Author Type
Author