डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) ने नेशनल हेराल्ड (National Herald) न्यूज पेपर से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पांच दिनों की पूछताछ को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार (Modi Government) पर आरोप लगाया है.
कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया है कि जब वह ‘भारत जोड़ो’ की बात कर रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एवं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ‘राहुल गांधी तोड़ो’, ‘सोनिया गांधी तोड़ो’ और ‘कांग्रेस तोड़ो’ के षड़यंत्र में लगे हुए हैं.
Congress नेता नेट्टा डिसूजा की शर्मनाक हरकत, प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लेते समय पुलिस पर थूका
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी बताया कि राहुल गांधी के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए कांग्रेस के सांसद और विधायक आज पार्टी मुख्यालय में पहुंचे हैं जहां वे केंद्र सरकार के ‘षड़यंत्र’ के खिलाफ विरोध भी जताएंगे.
बीजेपी के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा निकालेगी कांग्रेस
जयराम रमेश ने कहा, 'उदयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की घोषणा की थी. आरएसएस और बीजेपी की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी दो अक्ट्रबर, 2022 से कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालेगी.'
Sonia Gandhi को अस्पताल से मिली छुट्टी, 23 जून को ED के सामने होना है पेश
कांग्रेस नेता ने कहा, 'मोदी सरकार के पास इसका जवाब क्या है? जब कांग्रेस कह रही है कि ‘भारत जोड़ो’, तब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ‘राहुल गांधी तोड़ो, ‘सोनिया गांधी तोड़ो’ ‘अशोक गहलोत तोड़ो’ और ‘कांग्रेस तोड़ो’ में लगे हुए हैं.'
अग्निपथ, ईडी की पूछताछ, पुलिस का 'जुल्म', कांग्रेस ने राष्ट्रपति के सामने खोला शिकायतों का पिटारा
'अधिकतम प्रतिशोध, न्यूनतम शासन में जुटी बीजेपी'
जयराम रमेश ने बताया, 'इस षड्यंत्र के खिलाफ कांग्रेस सांसद और विधायक पार्टी मुख्यालय में मौजूद हैं. हम अपनी आवाज उठा रहे हैं. मोदी सरकार की राजनीति कोई सुशासन की राजनीति नहीं है, यह प्रतिशोध की राजनीति है. यह ‘अधिकतम प्रतिशोध, न्यूनतम शासन’ की सरकार है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'भारत जोड़ो नहीं सोनिया-राहुल गांधी तोड़ो में लगे हैं प्रधानमंत्री मोदी'