बेंगलुरु में एक महिला से दुर्व्यवहार के मामले में एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप बेंगलुरु पुलिस में कार्यरत एक पुलिस कांस्टेबल पर लगा है. उसपर आरोप है कि पासपोर्ट की जांच करने के नाम पर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. साथ ही उस महिला को तंग कर रहा था. महिला की ओर से शिकायत करने के बाद विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
पुलिस उपायुक्त ने लिया बड़ा एक्शन
पीड़ित महिला एक टेकी के तौर पर बेंगलुरु में काम करती है. वहीं प्राप्त सूचना के अनुसार आरोपी कांस्टेबल बेंगलुरु के बयातारायणपुरा पुलिस स्टेशन में पोस्टेड था. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एस गिरीश की ओर से आरोपी के विरुद्ध के बड़ा एक्शन लेते हुए उसे निलंबित किया गया है.
पासपोर्ट चेक करने के नाम पर अभद्रता
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी कांस्टेबल किरण पासपोर्ट चेक करने के नाम पर उसके आवास पर दाखिल हुआ और उसके साथ अभद्रता करने लगा, साथ ही उसे तंग करने लगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Crime News: घर में घुसकर महिला से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी पर बड़ी कार्रवाई, विभाग ने किया सस्पेंड