कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल (Kalindi Express Derail) करने की साजिश ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. ट्रेन से बरामद विस्फोटक की मात्रा को देखते हुए इसके पीछे आतंकी संगठनों की साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) इसकी जांच कर रही है. साजिश के पीछे आतंकी संगठन आईएस (ISIS) से तार जुड़े होने के कई प्रमाण मिले हैं. माना जा रहा है कि रेलवे पर लोन वुल्फ अटैक की साजिश हो सकती है. भारत में रेलवे आज भी परिवहन का प्रमुख माध्यम है और इसे निशाना बनाकर बड़ा धमाका करने की कोशिश थी. 

खुरासान मॉड्यूल पर गहराया शक
कानपुर के पास कालिंदी एक्सप्रेस के डिरेल किए जाने की मामले की जांच चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, बीते दिनों जांच एजेंसियों को देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक परिवहन जैसे कि रेलवे को निशाना बनाए जाने को लेकर अलर्ट मिला था. रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करके ट्रेन को बेपटरी करने के तरीके को देखने के बाद खुरासान मॉड्यूल पर शक गहराया है. इसी माड्यूल ने 2017 में भोपाल रेलवे स्टेशन पर पैंसेजर ट्रेन में टाइम बम रखा था. इस ब्लास्ट में कई यात्री घायल हो गए थे.


यह भी पढ़ें: Bengaluru Cafe Blast में NIA की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, BJP ऑफिस में धमाके की थी साजिश  


लोन वुल्फ अटैक की आशंका से भी हो रही जांच 
पिछले कुछ समय में रेलवे को निशाना बनाने के कई मामले सामने आए हैं. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां इसमें आतंकी संगठनों के शामिल होने के एंगल से भी जांच कर रही हैं. अधिकारियों के मुताबिक आईएस और आईएसआई जैसे आतंकी संगठन इसके पीछे काम करने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसमें कुछ कट्टरपंथी ताकतों से पैसा लेकर काम करने वाले कुछ स्थानीय लोग भी हो सकते हैं. लोन वुल्फ अटैक मॉड्यूल के जरिए भारत को दहलाने की साजिश होने की बात भी जांच टीम ने स्वीकार की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kalindi express accident derail conspiracy nia suspicion on isis terrorist of khurasan module
Short Title
कानपुर के Kalindi Express को उड़ाने की साजिश के पीछे था IS का हाथ? खुरासान मॉड्य
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kalindi Express Derail Investigation
Caption

कालिंदी एक्सप्रेस हादसे के पीछे ISIS का हाथ? 

Date updated
Date published
Home Title

Kalindi Express को उड़ाने की साजिश के पीछे था IS का हाथ?
 

Word Count
349
Author Type
Author
SNIPS Summary
कालिंदी एक्सप्रेस के जिस डिब्बे में पेट्रोल और बारूद मिलने के बाद से सुरक्षा एजेसियां सतर्क हैं. एनआईए को आशंका है कि यह रेलवे पर लोन वुल्फ अटैक की कोशिश हो सकती है.