डीएनए हिंदी: झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिले में एक समुदाय विशेष के सदस्यों ने करीब 50 दलित परिवारों को कथित रूप से उस गांव से बाहर निकाल दिया जहां वे पिछले चार दशक से रह रहे थे. घटना के सामने आने के बाद मरुमातू गांव से एक किलोमीटर दूर टोंगरी पहाड़ी इलाके में पुलिस ने डेरा डाल दिया है. पुलिस को आशंका है कि इलाके में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. 

पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में 12 लोगों के खिलाफ नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ फौजदारी का मामला दर्ज किया गया है. इस बीच घटना का संज्ञान लेते हुए झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने घटना पर चिंता प्रकट की है.

अंकिता हत्याकांड: दूसरा आरोपी भी अरेस्ट, गिरिराज सिंह ने कहा-आरोपियों को मिले मौत की सजा

राज्यपाल ने मांगी है घटना की रिपोर्ट

राज भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार राज्यपाल ने पलामू के उपायुक्त ए दोड्डे से दो दिन के अंदर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. दोड्डे ने बताया कि पुलिस को तत्काल दोषियों को पकड़ने को कहा गया है. उन्होंने सभी 50 परिवारों का प्राथमिकता के आधार पर इसी गांव में पुनर्वास कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राहत एजेंसियां इस काम के लिए सक्रिय हो गई हैं. 

दुमका में लड़की ने ठुकराया प्रपोजल तो सिरफिरे ने जिंदा जलाया, इलाके में तनाव, धारा 144 लागू

चार दशक से गांव में रह रहे थे पीड़ित परिवार

'मुसहर' जाति से ताल्लुक रखने वाले सभी परिवार पिछले चार दशक से इस गांव में रह रहे थे. पीड़ित जितेंद्र मुसहर ने कहा, 'हम कई सालों से एक साथ गांव में रह रहे हैं, लेकिन अनेक लोगों ने हमें सोमवार को जबरदस्ती गांव से बाहर निकाला. वे सभी मरुमातू गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने हमारे सामान गाड़ियों में लादा और पास के जंगल में हमें छोड़ दिया.'

सगे भाइयों ने गैंगरेप के बाद की बहन की हत्या, विरोध करने पर दादी का भी बलात्कार

आरोपियों ने पीड़ितों से मांगा कागज फिर निकाला बाहर

पीड़ितों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट भी की गई और इस संबंध में पुलिस के पास जाने से रोका गया. एसडीपीओ ने कहा कि आरोपियों से उस जमीन के संबंध में कागज दिखाने को कहा गया है जिस पर दलित बसे हुए थे और जिसके बारे में उनका कहना था कि यह एक शिक्षण संस्थान की जमीन है. 

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है. पीड़ितों के घरों को तोड़ा गया लेकिन उन्हें पर्याप्त सुरक्षा के साथ उसी स्थान पर बसाया जाएगा. उन्होंने प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jharkhand 50 Dalit families Musahar Community driven out of village Palamu
Short Title
दबंगों ने 50 दलित परिवारों के तोड़े घर, गांव से जबरन निकाला, चीखते रह गए लोग!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मुसहर समुदाय के लोगों को जंगल में रहने के लिए किया गया मजबूर.
Caption

मुसहर समुदाय के लोगों को जंगल में रहने के लिए किया गया मजबूर. 

Date updated
Date published
Home Title

दबंगों ने 50 दलित परिवारों के तोड़े घर, गांव से जबरन निकाला, चीखते रह गए लोग!