Jalgaon Train Accident: 22 जनवरी यानी कल महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. ये दुर्घटना लखनऊ से मुंबई जा रही ट्रेन में हुई है. ये मामला पुष्पक एक्सप्रेस का है. दरअसल ट्रेन के भातर आग लगने की अफवाह फैल गई. जिसके बाद भगदड़ की स्थिति हो गई. अफरा-तफरी की स्थिति में यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी. यात्री जल्दबाजी में ट्रेन से बाहर आने लगे. इसी दौरान पस में मौजूद दूसरे ट्रैक पर ट्रेन आ रही थी. कई यात्री इस ट्रेन के चपेट में आ गए. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. इस मामले को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में ही एक खुलासा ये हुा है कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह चायवाले ने फैलाई थी.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई हादसे की वजह
इस दुर्घटना को लेकर एक मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 'एक चाय वाले ने आग लगने की अफवाह फैलाई थी. वहीं चिल्लाने लगा कि ट्रेन में आग लग गई है. इससे ट्रेन में मौजूद यात्री भयभीत हो गए, और ट्रेन के अंदर भगदड़ मच गई.' साथ ही प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 'उस चायवाले की ओर से खुद ही चेन पुलिंग की गई. इसके बाद ट्रेन की रफ्तार कम हो गई फिर यात्री ट्रेन से उतरने लगे. तभी बगल से गुजर रहे एक ट्रेन ने उन्हें रौंद दिया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कुछ लोग भयभीत होकर ट्रैक वाली साइड में छलांग लगाने लगे. उस ट्रैक से बंगलौर एक्सप्रेस निकल रही थी. वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग दूसरी साइड उतरे वो बच गए. यदि ज्यादा लोग ट्रैक वाली साइड उतरते तो मृतकों की संख्या ओर भी बढ़ सकती थी.' 

13 की मौत, 10 जख्मी 
आपको बताते चलें कि पुष्पक एक्सप्रेस अपनी पूरी स्पीड के साथ लखनऊ से मुंबई की ओर जा रही थी. ये हादसा बुधवार के 4:42 बजे हुआ था. हादसे की जगह जलगांव के पचोरा स्टेशन के आस पास का इलाका था. इस दुर्घटना में 13 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 10 लोग जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. इस घटना को लेकर पाचोरा पुलिस स्टेशन में मामला दायर किया जा चुका है. पुलिस की ओर से आगे की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: Delhi Election: AAP-BJP या कांग्रेस, यमुना पार में चलेगा किसका सिक्का? जानें 20 सीटों का सियासी गणित


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
jalgaon train tragedy tea seller spread fire rumour pushpak express claims eyewitness
Short Title
Jalgaon Train Accident: 'ट्रेन में आग लग गई है', चायवाले ने फैलाई थी ये अफवाह, ज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jalgaon Train Accident:
Date updated
Date published
Home Title

Jalgaon Train Accident: 'ट्रेन में आग लग गई है', चायवाले ने फैलाई थी ये अफवाह, जलगांव में हुई 13 मौतों पर बड़ा खुलासा

Word Count
413
Author Type
Author