Jalgaon Train Accident: 'ट्रेन में आग लग गई है', चायवाले ने फैलाई थी ये अफवाह, जलगांव में हुई 13 मौतों पर बड़ा खुलासा
Jalgaon Train Accident: इस हादसे को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 'एक चाय वाले ने आग लगने की अफवाह फैलाई थी. वहीं चिल्लाने लगा कि ट्रेन में आग लग गई है. इससे ट्रेन में मौजूद यात्री भयभीत हो गए, और ट्रेन के अंदर भगदड़ मच गई.' पढिए पूरी रिपोर्ट.