राष्ट्रपति द्रौपदी की तरफ से देश के कई राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्तियां की गई हैं. पांच राज्यों के राज्यपालों का फेरबदल किया गया. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफ स्वीकार कर लिया. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति ने राज्यपालों की नियुक्तियां कर खुशी जताई है. बता दें, ये सभी नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यकालों का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी.
कौन कहां का राज्यपाल बना, देखें पूरी लिस्ट
मंगलवार को बिहार, ओडिशा, मिजोरम, केरल, मणिपुर के राज्यपालों को बदल दिया गया है. राष्ट्रपति ने अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अब बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. देखें पूरी लिस्ट.
- मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम (सेवानिवृत्त) को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
मणिपुर में बदली होगी अहम
हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर के गवर्नर पद की जिम्मेदारी अजय कुमार भल्ला को दी गई है. करीब एक साल से अधिक समय से हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में शांति के प्रयासों में अजय कुमार भल्ला अहम भूमिका निभा सकते हैं. अजय कुमार भल्ला भारत के पूर्व गृह सचिव हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उनका मणिपुर का राज्यपाल बनना काफी अहम है.
यह भी पढ़ें - Bihar News: बिहार में BPSC पेपर लीक पर बड़ा खुलासा, एग्जाम हॉल में कैंडिडेट्स ने लूटे पेपर, सामने आया हैरान कर देने वाला Video
मिजोरम का जिम्मा भी है अहम
भारतीय सेना के पूर्व अध्यक्ष जनरल वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बता दें कि जनरल वीके सिंह इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बदले गए 5 राज्यों के राज्यपाल, पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह होंगे मिजोरम के गवर्नर, आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल