मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी की रहने वाली सीआरपीएफ (CRPF) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत पूनम गुप्ता एक नई इतिहास लिखने जा रही हैं. वह अपनी सादगी और निष्ठा के लिए जानी जाती हैं. फिलहाल वह राष्ट्रपति भवन में PSO (Private Security Officer) के रूप में तैनात हैं. उनकी कार्यकुशलता और व्यवहार से प्रभावित होकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनकी शादी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित करने की अनुमति दी है. यह पहली बार होगा जब किसी अधिकारी की शादी इस ऐतिहासिक स्थल पर संपन्न होगी.
गणतंत्र दिवस परेड में दिखाया था नेतृत्व कौशल
शिक्षा और प्रशासन में उत्कृष्टता हासिल करने वाली पूनम ने गणतंत्र दिवस 2024 में CRPF महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था, जिससे वह सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने UPSC CAPF परीक्षा 2018 में 81वीं रैंक प्राप्त कर असिस्टेंट कमांडेंट का पद हासिल किया था. वह जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर की छात्रा रही हैं और गणित में ग्रेजुएशन और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद बी.एड. भी किया है.
शिवपुरी की बेटी ने रचा इतिहास
पूनम के पिता रघुवीर गुप्ता शिवपुरी के नवोदय विद्यालय में ऑफिस सुप्रिटेंडेंट हैं. वह अपनी बेटी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. परिवार के एक करीबी ने बताया कि पूनम की शादी को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. चूंकि यह आयोजन राष्ट्रपति भवन के भीतर हो रहा है, इसलिए सुरक्षा और अन्य औपचारिकताओं को ध्यान में रखते हुए सीमित मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.
भारतीय इतिहास में भी दर्ज
पूनम गुप्ता की यह शादी न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि यह भारतीय इतिहास में भी दर्ज होने वाली एक महत्वपूर्ण घटना है. राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी भारतीय नागरिक का विवाह आयोजित होना अपने आप में गौरव की बात है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

राष्ट्रपति भवन में पहली बार गूंजेंगी शादी की शहनाइयां! मध्यप्रदेश की पूनम गुप्ता लेंगी सात फेरे