राष्ट्रपति भवन में पहली बार गूंजेंगी शादी की शहनाइयां! मध्यप्रदेश की पूनम गुप्ता लेंगी सात फेरे

सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात पूनम गुप्ता जल्द ही इतिहास रचने जा रही हैं. वह पहली भारतीय नागरिक होंगी, जिनकी शादी राष्ट्रपति भवन में आयोजित की जाएगी. यह भव्य समारोह मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में संपन्न होगा, जिसमें कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.

Video: Independence Day 2022- जब 1979 में देश ने देखी त्रासदी लेकिन मदर टेरेसा बनीं उम्मीद की किरण

भारत के इतिहास में साल 1979 का अपने-आप में ही खास महत्व है. इस साल ऐसी कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं जो इतिहास के पन्नों में आज दर्ज होकर रह गई हैं. पहली है गुजरात के मोरबी शहर में आई वो बाढ़ जिसे याद कर लोग आज भी सिहर उठते हैं. लोग उस मंजर को आज भी नहीं भूले हैं, जब मोरबी शहर ने देखते ही देखते केवल 2 घंटों के भीतर जल समाधि ले ली थी