डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा है कि अगर शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ उनके विद्रोह के दौरान कुछ गड़बड़ हो जाती तो वह और अन्य बागी विधायक 'शहीद' हो गए होते. एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनने के बाद बृहस्पतिवार को पहली बार पश्चिमी महाराष्ट्र (Maharashtra) के सतारा जिले में अपने पैतृक गांव डारे का दौरा करने के बाद संबोधित कर रहे थे.
एकनाथ शिंदे ने जून में शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ अपने विद्रोह के घटनाक्रम को याद करते हुए कहा कि उन्हें खुद की चिंता नहीं थी लेकिन पता था कि उनके ऊपर 50 विधायकों की जिम्मेदारी है.
एकनाथ शिंदे ने कहा, 'आखिरी क्षण तक सभी बस यही चाहते थे कि कुछ गलत नहीं हो. अगर कुछ गड़बड़ हो जाती तो हम शहीद हो जाते.'
केरल के MLA के विवादित बयान पर भड़का हंगामा- J-k को बताया भारत अधिकृत जम्मू-कश्मीर
खत्म हो चुका है महाराष्ट्र में 'ठाकरे राज'
एकनाथ शिंदे का यह दावा चौंकाने वाला है. सियासी तौर पर उद्धव ठाकरे खुद हाशिए पर पहुंच गए हैं. वह महाराष्ट्र में अपनी पार्टी को दोबारा स्थापित करने की कोशिशों में जुटे हैं. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को पार्टी के पूर्व पार्षदों के साथ मुलाकात की और उन्हें लोगों के साथ लगातार संपर्क में बने रहने को कहा.
पार्टी को दोबार खड़ा करने में जुटे उद्धव ठाकरे
पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मध्य मुंबई के दादर में सेना भवन में एक बैठक बुलाई थी जिसमें पार्टी के बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के पूर्व पार्षदों ने भाग लिया था. बीएमसी का कार्यकाल इस साल के शुरू में ही खत्म हो चुका है.
Sri Lanka ने China के जासूसी जहाज को नहीं दी हंबनटोटा में एंट्री, भारत ने कहा- पड़ोसी देश का निजी मामला
उद्धव ने पूर्व पार्षदों को संकटग्रस्त मुंबई नगर निकाय के महत्वपूर्ण चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. गौरतलब है कि 2017 के बीएमसी चुनाव में शिवसेना ने 84 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीएमसी में कुल 227 सीटें हैं. (भाषा इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कुछ भी गड़बड़ होता तो 'शहीद' हो गए होते, एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से विद्रोह पर क्यों कहा?