Maharashtra Politics: कुछ भी गड़बड़ होता तो 'शहीद' हो गए होते, एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से विद्रोह पर क्यों कहा?

महाराष्ट्र की सियासत में अब शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अलग-थलग पड़ गए हैं. उनके साथ न तो विधायक खड़े हैं, न ही सांसद. उनकी पार्टी में मची फूट ने उन्हें सियासी तौर पर हाशिए पर भेज दिया है.