जहां एक तरफ होली का त्योहार है, वहीं रमज़ान का पाक महीना चल रहा है. इस बीच यूपी से लेकर पश्चिम बंगाल तक नेताओं की सियासी बयानबाजी तेज हो गई. पश्चिम बंगाल के नवद्वीप नगर निकाय के चेयरमैन बिमान कुमार साहा का अनोखा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि होली पर 3 दिन तक नॉनवेज नहीं खाना चाहिए. बिमान साहा ने सभी लोगों से शाकाहारी भोजन खाने की अपील की है.

बिमान साहा ने कहा कि यहां होली को 'डोल उत्सव' के तौर पर जाना जाता है. नवद्वीप को वैष्णव संत और भक्ति काल के प्रमुख कवि चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली माना जाता है. यहां होली के समय दुनियाभर से पर्यटक आते हैं. त्योहार के दौरान न मांसाहारी भोजन बेचा जाए और न ही पकाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि डोल उत्सव के दौरान इस तीर्थ नगरी की पवित्रता बनाए रखने के लिए तीन दिन 13 से 16 मार्च  दिन नॉनवेज बंद रखा जाए. लोग सिर्फ शाकाहारी ही भोजन करें. उन्होंने कहा कि इस आदेश को विनम्र अपील की तरह लें. उनके आदेश के बाद मांस और मछली विक्रेताओं दुकानें बंद रखने का फैसला किया है.

संभल में मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया

वहीं, यूपी के संभल में होली और जुमे की नमाज को लेकर सियासी घमासान मचा है. स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. जिले में किसी प्रकार की अप्रिया घटना न हो इसके लिए जिले की करीब 10 मस्जिदों की दीवारों को तिरपाल से ढका जा रहा है. ये सभी मस्जिद उन रास्तों पर पड़ेंगी, जहां से होली के दिन (14 मार्च) को होली यात्रा निकलेगी. इसलिए एहतिहात के तौर पर ढका जा रहा है जिससे को उत्पाती मस्जिदों की दीवारों पर रंग न डाल सके.

एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि सभी पक्षों की सहमति के बाद होली के मार्ग पर पड़ने वाले सभी मस्जिदों को ढंका जा रहा है. जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने त्योहारों से पहले सुरक्षा-व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि शांति समिति की बैठकें की गई हैं. इसके साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में भ्रमण करने को कहा गया है और त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से निगरानी हो रही है.

CO अनुज चौधरी के बयान से माहौल हुआ गर्म

दरअसल, संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद इलाके की राजनीति गरमा गई. इस बार 14 मार्च को होली और रमजान के जुमे की नमाज एक साथ पड़ रही है. अनुज चौधरी ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार आती है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय से कहा था कि अगर किसी को रंग-अबीर खेलने में दिक्कत है, तो वे घर पर ही नमाज अदा कर लें या फिर बाहर निकलें तो रंग लगाने का बुरा न मानें.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Eat Veg Food for 3 days on Holi Unique statement by Municipal Chairman in West Bengal mosques covered with tarpaulin in Sambhal
Short Title
यूपी में मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने के बीच नगर पालिका चेयरमैन का अनोखा फरमान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

'होली पर 3 दिन खाएं Veg Food...' यूपी में मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने के बीच नगर पालिका चेयरमैन का अनोखा फरमान
 

Word Count
495
Author Type
Author