डीएनए हिंदी: DGCA News- देश में यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़ जाने, फ्लाइट में बोर्डिंग नहीं कराने, फ्लाइड के लेट होने या कैंसिल होने पर अब विमानन कंपनियों को जोर का झटका लगेगा. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने बुधवार को सिविल एविएशन रिक्वॉयरमेंट फॉर पैसेंजर्स (Civil Aviation Requirement for Passengers) को संशोधित कर दिया है. देश में नागरिक उड़ानों के नियामक DGCA के इस संशोधन के बाद यात्रियों के लिए एयरलाइंस से खुद को हुई असुविधा के बदले मुआवजा मांगना ज्यादा आसान हो जाएगा.

लोअर क्लास में शिफ्ट किया तो मिलेगा इतना मुआवजा

यदि किसी यात्री को बिना उसकी सहमति के लोअर क्लास सीट (बिजनेस क्लास से इकोनॉमी क्लास में) पर शिफ्ट किया जाता है तो एयरलाइंस को उसे मुआवजा देना होगा. डीजीसीए के नए नियमों के हिसाब से यह मुआवजा घरेलू फ्लाइट में टिकट की कुल कीमत का 75% होगा, जिसमें टैक्स भी शामिल होंगे.

इंटरनेशनल फ्लाइट में दूरी के हिसाब से मुआवजा

इसके उलट इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए यह मुआवजा सफर की दूरी के हिसाब से तय होगा. यदि फ्लाइट 1,500 किलोमीटर या उससे कम दूरी की है तो टैक्स समेत टिकट की कीमत का 30% मुआवजा मिलेगा, जबकि यदि फ्लाइट 1,500 से 3,500 किलोमीटर के बीच दूरी की है तो यह मुआवजा टैक्स समेत टिकट की कीमत का 50% होगा. यदि फ्लाइट 3,500 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर का सफर कर रही है तो एयरलाइंस को टैक्स समेत टिकट की लागत का 75% मुआवजा यात्री को देना होगा.

हालिया दिनों में आई हैं एयरलाइंस की ज्यादा शिकायत

डीजीसीए को हालिया दिनों में विमानन कंपनियों से जुड़ी शिकायतें ज्यादा मिली हैं. दो बार एयरलाइंस यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर उड़ गईं. एक बार ये कारनामा इसी महीने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुआ था, जबकि दूसरी बार अमृतसर एयरपोर्ट पर जनवरी में ही सिंगापुर एयरलाइंस यात्रियों के बिना उड़ गई थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
DGCA Rules Civil Aviation regulator amends rules to compensate passengers over flight delay denied boarding
Short Title
अब एयरलाइंस को भारी पड़ेगा यात्रियों की सीट बदलना या फ्लाइट लेट करना
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Flights
Caption

Indian Flights (Representational Image)

Date updated
Date published
Home Title

अब एयरलाइंस को भारी पड़ेगा यात्रियों की सीट बदलना या फ्लाइट लेट करना, देना पड़ेगा इतना मुआवजा