Delhi Election: दिल्ली में वोटिंग शुरू होने से महज कुछ ही समय पहले एक शख्स की ओर से पुलिस में कंपलेन की गई. शख्स के अनुसार उसकी उंगली में जबरदस्ती स्याही लगाई गई. इस पूरे मामले को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप पार्टी के सांसद संजय सिंह की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है. साथ ही इस मामले को लेकर बीजेपी पर आरोप भी लगाए गए हैं. दूसरी तरफ दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसे अपलोड किया गया. दरअसल ये केस पूर्वी दिल्ली में मौजूद गांधी नगर सीट का है. एक 40 साल के शख्स की ओर से पुलिस में जबरन इंक लगाने का दावा किया गया. उसने दावा किया कि उसकी उंगली में न मिटने वाला इंक लगाया गया. वहीं पुलिस की ओर से कहा गया कि शख्स नशे की हालत में था. उसकी उंगली पर किसी ने भी इंक नहीं लगाया. मीडिया का ध्यान खिंचने के लिए उसने बस एक किस्सा रचा है. 

सुर्खियों में आने के लिए रची कहानी
स्पेशल कमिश्नर (लॉ) रविंद्र यादव की ओर से इल मामले को लेकर जानकारी दी गई. उन्होंना कहा कि डीसीपी शाहदरा स्वयं मौके पर पहुंचे हुए थे, और मामले की पूरी तफ्तीश की. तफ्तीश में पता चला कि इंक लगाने का कोई केस नहीं है, बल्कि शख्स सूर्खियों में आने के ये सब कर रहा था. साथ ही वो नशे की हालत में था. शख्स को चिन्हित किया गया, वो कैलाश नगर क्षेत्र में रहता है, और एक हिस्ट्रीशीटर है. उनका नाम फिरोज खान है. उसके ऊपर लगभग 15 मामले दर्ज हैं. पुलिस की ओर से पूछताछ में फिरोज ने माना कि उसने ये सब मीडिया में आने के लिए किया था. साथ ही पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि इसके पीछे कोई सियासी एंगल तो नहीं है.

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए आरोप
वहीं अरविंद केजरीवाल की ओर से इस मामले के संदर्भ में सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसको लेकर पोस्ट की गई, जिसमें उन्होंने बीजेपी को जमकर घेरा, और इसमें बीजेपी पर चुनाव के दैरान धांधली करने के आरोप लगाए गए. उन्होंने लिखा कि 'हमने पहले ही कहा था कि ये लोग ऐसा करेंगे. हमने आज चुनाव आयोग को भी इस बात की शिकायत की। उन्होंने भरोसा दिया कि ऐसा नहीं होने देंगे. मैं उम्मीद करता हूं चुनाव आयोग इसको रोकने के लिए ज़रूर कुछ करेगा. इनकी पार्टी के भीतर से सूत्रों ने बताया है कि कई किलो स्याही ख़रीदी है इन लोगों ने पूरी दिल्ली के लिए, और करोड़ों रुपए पुलिस के ज़रिए आज रात बांटे जाएंगे. ये सब तब करना पड़ता है जब आप बुरी तरह से हार रहे हों.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi elections 2025 ink forcibly applied on voter finger before voting aap blames bjp police calls case fake
Short Title
Delhi Election: वोटर की उंगली पर जबरदस्ती लगाई स्याही, AAP ने BJP पर लगाया बड़ा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (तस्वीर-ANI)
Date updated
Date published
Home Title

Delhi Election: वोटर की उंगली पर जबरदस्ती लगाई स्याही, AAP ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, पुलिस ने मामले को बताया फेक

Word Count
558
Author Type
Author