Delhi Election: वोटर की उंगली पर जबरदस्ती लगाई स्याही, AAP ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, पुलिस ने मामले को बताया फेक

Delhi Election: एक 40 साल के शख्स की ओर से पुलिस में जबरन इंक लगाने का दावा किया गया. वहीं पुलिस की ओर से कहा गया कि शख्स नशे की हालत में था. उसकी उंगली पर किसी ने भी इंक नहीं लगाया. मीडिया का ध्यान खिंचने के लिए उसने बस एक किस्सा रचा है.