डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की एक अदालत ने कोर्ट में देरी से पहुंचे पुलिसकर्मियों को अच्छा सबक सिखाया है. कोर्ट की सुनवाई शुरू होने के आधे घंटे बाद पहुंचे इन पुलिसकर्मियों को अदालत ने घास काटने की सजा दे दी. इस सजा से दोनों पुलिसकर्मी काफी नाराज बताए जा रहे हैं और मामले की जानकारी अब पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है. बताया गया है कि ये दोनों पुलिसकर्मी दो आरोपियों को लेकर कोर्ट में पेश करने आ रहे थे लेकिन ये खुद ही लेट हो गए. इससे नाराज न्यायाधीश ने पुलिसकर्मियों को ही सजा दे दी.
मामला महाराष्ट्र के परवणी जिले का है. मानवत थाने के एक कॉन्स्टेबल और एक हेड कॉन्स्टेबल ने दो आरोपियों को पकड़ा था. 22 अक्टूबर की रात को गश्त के दौरान इन दोनों को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा गया था. दोनों आरोपियों के हॉलीडे कोर्ट में सुबह 11 बजे पेश किया जाना था. ये दोनों पुलिसकर्मी आरोपियों को लेकर 11:30 बजे कोर्ट पहुंचे. पुलिसकर्मी की देरी देखकर न्यायिक मैजिस्ट्रेट प्रथण श्रेणी नाराज हो गए.
यह भी पढ़ें- 'पराली जलाने वालों को ना दें MSP', सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही ऐसी बात
कार्रवाई के लिए भेजी गई है रिपोर्ट
नाराजगी इस कदर थी कि जज साहब ने पुलिसकर्मियों को घास काटने की सजा दे दी. इस पर दोनों पुलिसकर्मियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. अब परभणी के एसपी इन्चार्ज के हवाले से बताया गया है कि उचित कार्रवाई के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट न्यायपालिका को भेज दी गई है.
यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप से ममता बनर्जी ने छीनी ₹25,000 करोड़ की डील, वजह क्या है
रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरी घटना को 22 अक्टूबर को पुलिस स्टेशन की डायरी में दर्ज किया गया था. इस मामले में तीन और कॉन्सटेबल्स के बयान भी दर्ज किए गए हैं.
- Log in to post comments
अदालत में आधे घंटे देर पहुंचे पुलिसकर्मी, जज साहब ने दे दी घास काटने की सजा