डीएनए हिंदी: दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल (Bajrang Dal) के कुछ कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार तड़के अहमदाबाद स्थित गुजरात कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय की इमारत पर पोस्टर चिपका दिए. इन पोस्टरों पर लिखा था कि पार्टी कार्यालय का नाम बदलकर ‘हज हाउस’ कर दिया गया है. बजरंग दल की सहयोगी संस्था विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कहा कि उसके कार्यकर्ताओं ने गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के अल्पसंख्यकों के बारे में हालिया बयान के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए यह कार्रवाई की.

जगदीश ठाकोर ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विचारों का समर्थन किया था कि देश के संसाधनों पर अल्पसंख्यकों का पहला अधिकार होना चाहिए और कहा कि कांग्रेस इस विचारधारा से पीछे नहीं हटेगी, भले ही उसे चुनावों में हार का सामना करना पड़े. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने शहर के पालदी इलाके में स्थित पार्टी की राज्य इकाई के मुख्यालय राजीव गांधी भवन पर बजरंग दल के हमले की निंदा करते हुए कहा कि इन युवाओं की "मति भ्रष्ट" हो गई है. उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर "गुंडागर्दी" को प्रायोजित करने का भी आरोप लगाया.

पढ़ें- Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद यादव अस्पताल से डिस्चार्ज, अब घर पर करेंगे आराम

VHP द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में प्रदर्शनकारी पार्टी कार्यालय की दीवारों पर स्प्रे रंगों का उपयोग करते हुए "हज हाउस" लिखते हुए और परिसर में लगाए गए बैनरों पर विभिन्न कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों को विरूपित करते हुए दिख रहे हैं. गुजरात VHP के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा, "गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि देश के संसाधनों पर सबसे पहले अल्पसंख्यकों का अधिकार है. यह पार्टी एक तरफ धर्मनिरपेक्षता और समानता की बात करती है और फिर वोट के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करती है. हम इस धर्म-केंद्रित राजनीति के खिलाफ हैं क्योंकि यह देश और समाज में विभाजन पैदा करती है. यह देश सभी 135 करोड़ नागरिकों का है."

पढ़ें- President of India: Draupadi Murmu के बारे में ये 5 बातें नहीं जानते होंगे आप!

उन्होंने कहा, "अपना विरोध जताने के लिए बजरंग दल के लगभग 20 कार्यकर्ताओं ने सुबह-सुबह भवन के अंदर और बाहर पोस्टर चिपकाया और राज्य कांग्रेस मुख्यालय का नाम बदलकर 'हज हाउस' कर दिया. चूंकि मुख्य दरवाजा बंद था, इसलिए हमने मुख्य दरवाजे पर भी एक पोस्टर चिपका दिया, जिसमें घोषणा की गई है कि ठाकोर ने इमारत का नाम बदलकर 'हज हाउस' कर दिया है." राजपूत ने कहा कि यह सब सुबह करीब पांच बजे किया गया था, इसलिए उस वक्त पार्टी कार्यालय में एक सुरक्षा गार्ड के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था.

Video: राष्ट्रपति भवन का दिलचस्प किस्सा, जिसने शुरू की नई परंपरा

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि पार्टी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्यालय में जबरन घुसने की शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रही है. दोशी ने कहा, "इन कार्यकर्ताओं को सत्तारूढ़ भाजपा ने गैर-मुद्दे को मुद्दा बनाने के लिए भेजा था. यह भाजपा प्रायोजित लोगों की गुंडागर्दी है. इन कार्यकर्ताओं की मति भ्रष्ट हो गई है. उन्होंने कोविड-19 के दौरान कुप्रबंधन के लिए या जब प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो गए तब भाजपा के मंत्रियों के चेहरे पर काली स्याही क्यों नहीं पोती ?"

Input- Bhasha

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress Gujarat office Renamed as Haj House by Bajrang Dal Workers
Short Title
बदला गया कांग्रेस कार्यालय का नाम! लगाए गए 'हज हाउस' के पोस्टर  
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gujarat Congress Office
Caption

Gujarat Congress

Date updated
Date published
Home Title

बदला गया कांग्रेस कार्यालय का नाम! लगाए गए 'हज हाउस' के पोस्टर