अंबेडकरनगर लोकसभा सीट के लिए होनेवाला 2024 का आम चुनाव बहुत दिलचस्प होगा. यूपी की सारी सीटें जीतने का दावा कर रही भारतीय जनता पार्टी इस बार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. नतीजतन इस बार उसन अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से उस रितेश पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है जो 2019 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे और सांसद चुने गए थे. इस बार समाजवादी पार्टी ने लालजी वर्मा को अपना उम्मीदवार बना कर पिछड़ों को साधने का प्रयास किया है. इस सीट पर 25 मई को मतदान होना है.
इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: Pratapgarh में बीजेपी जीत दोहराएगी या कांग्रेस पाएगी पुराना जनाधार?
2019 के आम चुनाव में इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के रितेश पांडे ने जीत दर्ज किया था. उन्हें कुल 564118 वोट मिले थे.
इस चुनाव में रितेश पांडे के निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के मुकुट बिहारी रहे थे, जिन्हें कुल 468238 वोट मिले थे. इस तरह बसपा के रितेश पांडे 95880 वोटो के अंतर से चुनाव जीत गए थे. 2019 के चुनाव में अंबेडकरनगर संसदीय क्षेत्र में कुल 1785657 मतदाता थे. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 827722 थी, जबकि पुरुष मतदाता 957879 थे.
इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: Sultanpur सीट पर क्या बीजेपी की मेनका गांधी दोहरा पाएंगी अपनी जीत?
अंबेडकरनगर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 5 सीटें शामिल हैं. ये सीटें हैं - जलालपुर, अकबरपुर, टांडा, कटेहरी और गोसाईगंज. 2024 के आम चुनाव में अंबेडकरनगर के 26444 युवा पहली बार मतदान करेंगे. यहां कुल मतदाताओं की संख्या अब 18 लाख 52 हजार 627 है. इसमें 9 लाख 64 हजार 663 पुरुष और 8 लाख 87 हजार 946 महिला मतदाता शामिल हैं. अंबेडकरनगर लोकसभा सीट पर दलित और मुस्लिम वोटों की अधिकता है. इस लोकसभा सीट पर तकरीबन 3 लाख से अधिक दलित और लगभग इतने ही मुस्लिम मतदाता हैं. इस सीट पर कुर्मी मतदाताओं की संख्या लगभग 2 लाख है और ब्राह्मण और ठाकुर मतदाताओं की संख्या 1-1 लाख है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Lok Sabha Elections 2024: Ambedkar Nagar के बसपा सांसद इस बार बीजेपी के साथ