IANS: दिल्ली में विधानसभा के चुनावों की तारीख का ऐलान किया जा चुका है. आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोपों और प्रत्यारोपों को सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसी बीच आप नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि आज आप के नेता दिल्ली के सीएम और देश के पीएम के सरकारी हाउस जा रहे हैं, और वहां मौजूद सुविधाओं को देखेंगे. इस समय उनके संग मीडिया वाले भी मौजूद रहेंगे.
क्या सब बोले सौरभ भारद्वाज?
इस मौके पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'वादे के अनुसार आज हम लोग दिल्ली के सीएम के लिए जो सरकारी हाउस बनाया गया था, 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर जाएंगे और मीडिया के लोगों के संग खोजने का प्रयास करेंगे कि वह आलीशान स्विमिंग पूल 6 फ्लैग स्टाफ रोड में कहां है. वहां पर बताया गया है कि सोने के बने हुए कमोड लगे हुए हैं. तो वह भी हम लोग ढूंढेंगे. उसके अलावा शराब पीने के लिए बार बनाया गया है सीएम हाउस में, तो उस बार को ढूंढने की प्रयास भी की जाएगी.' उन्होंने आगे कहा कि 'इसके बाद हम लोग पीएम हाउस में भी जाकर देखेंगे कि वहां पर क्या-क्या सहूलियतें हैं. दोनों ही हाउस कोरोना के समय में बनने शुरू हुए थे. दोनों ही हाउस सरकारी हाउस हैं. किसी के निजी हाउस नहीं हैं और दोनों ही हाउस टैक्स पेयर के पैसे से बने हैं. तो अगर टैक्स की बर्बादी का आरोप कहीं लग सकता है तो दोनों पर एक संग लग सकता है और अगर नहीं लग सकता तो दोनों पर ही नहीं लग सकता. इसलिए हम आज मानेंगे कि भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री के हाउस में मीडिया की मौजूदगी से कोई एतराज नहीं होगा."
संजय सिंह ने पीएम के हाउस को राजमहल बताया
इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि 'कल मैंने चुनौती दी थी. आज 11 बजे दिल्ली के सीएम का हाउस जिसके बारे में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में झूठ प्रचारित कर रही है और मैं उसको भारतीय जनता पार्टी नहीं, भारतीय झूठ पार्टी कहता हूं. देश में झूठ फैलाया गया है कि सीएम के हाउस में तो सोने की टॉयलेट बनी हुई है. सीएम के हाउस में स्विमिंग पूल बना हुआ है. सीएम के हाउस में मिनी बार है. आज आप लोगों के संग चलेंगे और खोजेंगे की वह स्विमिंग पूल कहां है, मिनी बार कहां है, कहां पर है सोने का टॉयलेट. भारतीय जनता पार्टी का झूठ पूरे देश के सामने उजागर होना चाहिए. इसलिए मीडिया के लोगों के संग अभी वहां पर चलेंगे.' संग ही संजय सिंह ने पीएम के हाउस को राजमहल बताया है.
(With IANS Inputs)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'देखेंगे कि कहां लगा है सोने का कमोड', CM और PM के आवास में लगी सुविधाओं को देखने जाएगी AAP