'देखेंगे कि कहां लगा है सोने का कमोड', CM और PM के आवास में लगी सुविधाओं को देखने जाएगी AAP

आप नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि आज आप के नेता दिल्ली के सीएम और देश के पीएम के सरकारी हाउस जा रहे हैं, और वहां मौजूद सुविधाओं को देखेंगे. इस समय उनके संग मीडिया वाले भी मौजूद रहेंगे. आइए जानते हैं पूरी बात.