डीएनए हिंदी: सोना किसे नहीं पसंद पर आपको कोई सोने के लिए अच्छी खासी मोटी रकम दें तो आपको कैसा महसूस होगा ? आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में अधिकतर लोग सुबह-सवेरे बिस्तर छोड़ कर काम-धंधे के लिए निकल जाते हैं. फिर चाहे आपकी नींद अच्छे से पूरी हुई हो या नहीं लेकिन घर के खर्चे और जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए नींद छोड़कर काम पर जाना मजबूरी ही है. अगर कोई आप से कहे कि आप घोड़े बेचकर चैन की नींद सोते रहिए और सैलरी आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी वो भी 10-20 या 30 हजार में नहीं बल्कि लाखों में होगी तो बताओ कैसा रहेगा ? आप सोच रहे होंगे कि हम मजाक कर रहें है लेकिन हम मजाक नहीं कर रहे. बेंगलुरु (भारत) की कंपनी वेकफिट आप लोगों के लिए स्लीप जॉब लेकर आई है. जिसमें आपको 100 दिन तक रोजाना 9 घंटे बिस्तर पर केवल चादर तानकर सोना है इसके बदले में कंपनी आपको 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक देगी. आइए आपको बताते हैं सोते हुए कैसे आपको मिलेंगे 10 लाख रुपए.
स्लीप इंटर्नशिप सीजन-3
वेकफिट कंपनी ने हाल ही में स्लीपिंग इंटर्नशिप (wakefit sleep internship season-3) के लिए एप्लीकेशन मंगाए हैं. जिसमें आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना है फिर कंपनी आपके एप्लीकेशन का रिव्यू करेगी. एक बार चुने जाने के बाद आपको वेकफिट कि तरफ से एक गद्दा (sleeping mattress) दिया जाएगा. इतना ही नहीं आपकी नींद की गुणवत्ता पर नज़र रखने के लिए आपको स्लीपिंग ट्रैकर भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Raju Srivastava की पत्नी पर जब चोरों ने तान दी थी बंदूक, 12 साल की बेटी ने दिखाई ऐसी बहादुरी, मिल चुका है ये पुरस्कार
स्लीपिंग इंटर्नशिप के लिए योग्यता
हम सब जानते हैं कि हर जॉब या इंटर्नशिप के लिए कुछ योग्यताएं तय कि जाती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए योग्यता सिर्फ इतनी है कि आपको सोना आना चाहिए. कंपनी को ऐसे लोगों कि तलाश है जो तकिये पर सिर रखते ही 10-20 मिनट के अंदर सो जाने में माहिर हो और सोने के बाद कम से कम 8-9 घंटे तक की नींद अच्छे से पूरी कर सके. अगर आप स्लीपिंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (wakefit sleep internship season-3) के लिए चुन लिए जाते हैं तो आपको 100 दिन तक रोजाना 8-9 घंटे सोना होगा. इस प्रोग्राम को अच्छे से पूरा करने के बाद कंपनी सफल विजेताओं को उनकी मेहनत यानी जितने घंटे वे सोये हैं उसके लिए लाखों रुपए देगी. इस इंटर्नशिप में आप सभी को अधिकतम 10 लाख रुपये तक भी मिल सकते हैं
कैसे करें अप्लाई ?
आप सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर जाएं और अप्लाई फॉर द जॉब (Apply for the job) पर क्लिक करें. इसके बाद अपना नाम, पता, ईमेल आदि जानकारी भरें. आप एक बात का खास खयाल रखें कि 'हम आपको क्यों चुने ? (why should we choose you?) सवाल का जवाब बड़े ही ध्यान से देना है क्योंकि आपका जवाब ही आपको इस इंटर्नशिप के लिए शॉर्टलिस्ट होने में मदद करेगा.
इंटर्नशिप पर अप्लाई करने के लिए क्लिक करें
क्या है Wakefit का मकसद ?
Wakefit का कहना है कि आज की इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अगर कोई सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है तो वो हमारी नींद है. आज दुनियाभर में अनिंद्रा (Insomnia) के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. आज लोग चैन से सोने के लिए नींद की गोलियां (sleeping pills) या कई दूसरे तरह के नशे का सेवन करते हैं. सोने के लिए ये तरीके ना सिर्फ हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं बल्कि हमें मौत के करीब भी ले जाते हैं. इंसान को फिट रहने के लिए बिना किसी नशे की मदद से अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी है. इसलिए कंपनी इस तरह की इंटर्नशिप (wakefit sleep internship season-3) के जरिए लोगों को नींद के प्रति जागरुक करना चाहती है.
ये भी पढ़ें:- Teachers Day 2022: क्या आपने कर दिया अपने टीचर्स को विश, भेजें ये खास मैसेज, जानें इस दिन की अहमियत
- Log in to post comments
रोजाना 9 घंटे सोने के लिए पाएं लाखों रुपये जानिए कैसे करें अप्लाई