डीएनए हिंदी: Diabetes Best Food In Winter- हमारे खान पान और लाइफस्टाइल पर शुगर का लेवल काफी हद तक निर्भर करता है, सर्दियों में शुगर लेवल बढ़ता-घटता रहता है, इसलिए जरूरी है कि हम ठंड में क्या खाएं जिससे डायबिटीज कंट्रोल रहे. ठंड के ऐसे 10 आहार हैं जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है, उनके फायदे जानते हैं (Winter Food control Sugar Level)
मेथी (Fenugreek)
सर्दियों मेथी खूब आती है, मेथी खाने से शुगर कंट्रोल होती है. आप चाहें तो मेथी का साग, लड्डू, परांठे कुछ भी बना सकते हैं. मेथी में फाइबर और आयरन भरपूर है. इससे शुगर कंट्रोल रहती है. वे साग सर्दियों में वजन कम करता है, इससे पेट भरा सा रहता है और डायबिटीज कंट्रोल रहती है. रोजाना खाली पेट मेथी का पानी पीने से शुगर लेवल सही रहता है.
यह भी पढे़ं- डायबिटीज के शुरुआती लक्षण क्या हैं, पहचान लें वरना
बाजरा (Bajra)
बाजरा सर्दियों का सबसे बेहतरीन मिलेट है, ये डायबिटीज के मरीजों के लिए बेस्ट है. बाजरे में (Millets for Diabetes) हाई फाइबर और मैग्नीशियम भरपूर है, फाइबर से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है, वहीं मैग्नीशियम शरीर में इंसुलिन और ग्लूकोज रिसेप्टर की क्षमता को बढ़ाता है. इससे शुगर आसानी से पच जाता है और डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलती है. बाजरा की रोटी खाने से पाचन क्रिया अच्छी होती है. ये खराब कोलेस्ट्रोल (LDL) में भी कमी लाने में मदद करता है. बाजरा में ट्रिप्टोफेन पाया जाता है, जो शरीर में सेरोटोनिन स्तर को बढ़ता है और तनाव में कमी लाता है.
रागी (Raagi)
मिलेट में रागी भी बहुत लाभकारी है, रागी की रोटी खाने से डायबिटीज कंट्रोल होती है. रागी में प्रोटीन,फाइबर,आयरन, कार्बोहाइड्रेट और मिनरल्स भरपूर मात्रा में है, रागी खाने से कोलेस्ट्रोल कम होता है, शुगर भी कंट्रोल में रहती है. रागी की रोटी खाने से वजन भी कम होता है.
खाने में इस ट्रिक से ब्लड शुगर लेवल रहता है कंट्रोल, आज ही करें ट्राई
पालक (Spinach)
पालक हरी सब्जियों में सबसे बेस्ट है, इसमें आयरन, विटामिन्स, मिनरल्स भरपूर मात्रा में है. पालक खाने से डायबिटीज कंट्रोल होती है. पालक में फोलेट या फोलिक एसिड होता है,जो ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर को सही रखने में मदद करता है. वजन कम करने और पेट साफ रखने में मददगार है. पालक का जूस, पालक की सब्जी बहुत ही फायदेमंद है.
नट्स (Nuts)
नट्स डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है,सर्दियों में रात को भिगोकर सुबह नट्स खाएं, जैसे बादम, अखरोट,खजूर भिगोकर खाने से ज्यादा फायदे मिलते हैं. इसमें विटामिन ई, आयरन और कई पोषक तत्व होते हैं, जो प्लॉक के विकास को रोकतें है और धमनियों को संकीर्ण होने से बचाते हैं. इनमें ओमेगा थ्री, फैटी एसिड होते हैं.
गुड़ (Jaggery)
चीनी की जगह गुड़ खाना फायदेमंद होता है. ठंड में गुड़ की कई चीजें बनती है, डायबिटीज मरीज अगर गुड़ का सेवन करते हैं तो ब्लड शुगर लेवल ठीक रहेगा. डायबिटीज के मरीज को हर दिन गुड़ खा सकते हैं लेकिन एक मात्रा निर्धारित कर लें.
यह भी पढे़ं- डायबिटीज कंट्रोल करती है इन मिलेट्स से बनी रोटियां, बाजरा, जौ के फायदे
मुनक्का (Munakka)
किशमिश की तरह मुनक्का भी बहुत फायदेमंद है, जिससे खून बढ़ता है. मुनक्का देखने में थोड़ा बड़ा होता है. ये हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है. इसका नियमित सेवन करना हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है. इसमें पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है,जो हाई ब्लड प्रेशर को कम कंटोल करता है. रोजाना दूध में मुनक्का भिगोकर खाने से बहुत फायदे मिलते हैं.
अश्वगंधा (Ashwagandha)
डायबिटीज के मरीजों के लिए अश्वगंधा काफी फायदेमंद है. इससे तनाव कम होता है, इसमें मौजूद औषधीय गुणों से अनिद्रा की शिकायत दूर होती है. आपका ब्लड शुगर का लेवल सही रहता है, सुबह सुबह खाली पेट इसका सेवन करें.
अमरूद (Guava)
डायबिटीज के मरीज के लिए फायदेमंद फल है अमरूद. ठंड में काफी मिलते हैं, अमरूद में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो कब्ज को कम करने में मदद करता है. रोजाना 1 अमरूद खाने से टाइप -2 डायबिटीज नहीं होती.
यह भी पढ़ें- डायबिटीज 1, 2, 3 में क्या है अंतर, कैसे पहचानें, कैसे करें इलाज
शकरगंद
शकरगंद मतलब मीठा आलू, इसे खाने से शुगर नहीं बढ़ती बल्कि कंट्रोल में रहती है. इसमें नेचुरल मीठा रहता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Diabetes Food in Winter: ठंड के 10 सुपरफूड जो रखते हैं शुगर कंट्रोल, ये सब्जी, अनाज और फल खाएं