आमतौर पर जब खाना डाइजेस्ट नहीं होता तो अपच या बदहजमी की वजह से सुबह-सुबह उल्टी (Vomiting) जैसा महसूस होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति को ऐसा कभी-कभार (Nausea in Morning) महसूस होता है तो यह एक सामान्य बात है. लेकिन, अगर आपको हर रोज सुबह (Nausea) बिस्तर छोड़ते ही ये समस्या महसूस होती है तो इसे भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह इन गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकता है. इसलिए अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो तुरंक किसी डाॅक्टर से परामर्श लें... 

इन कारणों से सुबह उल्टी जैसा होता है महसूस (Why Vomiting Occurs In The Morning)

एंग्जायटी या स्ट्रेस के कारण (Anxiety And Stress) 
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप किसी चीज के बारे में ज्यादा चिंतित रहते हैं या आपको कोई चीज बहुत अधिक परेशान कर रही है और आप लगातार उसी के बारे में सोच रहे हैं तो इस वजह से आपको मॉर्निंग सिकनेस हो सकती है. कई मामलों में स्ट्रेस लेने और एंग्जायटी की वजह से खाली पेट मतली और उल्टी हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: इन बीमारियों का रामबाण इलाज है काली मिर्च, बस जान लें सेवन का सही तरीका


लो ब्लड शुगर लेवल के कारण (Low Blood Sugar)
ब्लड प्रेशर लो होने के कारण भी सुबह के समय उल्टी जैसा महसूस हो सकता है. इसके कारण उल्टी के साथ चक्कर आ सकता है और कई दफा मरीज बेहोश भी हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपको इससे बचना है तो इसके लिए सुबह उठकर पहले कुछ जरूर खाएं.

माइग्रेन के कारण (Migraine)
अगर आपको माइग्रेन की समस्या है तो इस वजह से आपको सुबह के समय उल्टी और मतली की समस्या हो सकती है. बता दें कि यह सिरदर्द मतली का मुख्य कारण हो सकता है. इसके अलावा लो ब्लड शुगर माइग्रेन का सिरदर्द पैदा कर सकता है. अगर आपको सुबह उठने के बाद सिरदर्द होता है तो इस दौरान आपको उल्टी हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: जीभ पर दिखने वाले ये 7 लक्षण बताते हैं शरीर में पनप रही है गंभीर बीमारी, न करें अनदेखा


डिहाइड्रेशन के कारण (Dehydration)
सुबह के समय उल्टी होना डिहाइड्रेशन का एक बड़ा कारण हो सकता है. ऐसे में अगर सुबह के समय उल्टी के साथ चक्कर भी आ रहा है तो आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए, जिससे आपका शरीर डिहाइड्रेशन की चपेट में न आए. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Why vomiting nausea occurs in the morning anxiety and stress low blood sugar subah ulti jaisa kyon hota hai
Short Title
बदहजमी या अपच नहीं, इन बीमारियों की वजह से सुबह उठते ही उल्टी जैसा होता है महसूस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Why Vomiting Occurs In The Morning
Caption

Why Vomiting Occurs In The Morning

Date updated
Date published
Home Title

बदहजमी या अपच नहीं, इन बीमारियों की वजह से सुबह उठते ही उल्टी जैसा होता है महसूस

Word Count
443
Author Type
Author