डीएनए हिंदी: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है.अब तक पुरुषों ओर महिलाओं में बढ़ते डिप्रेशन (Depression) के आंकड़े सामने आए हैं लेकिन इस बार दुनिया के 14 फीसद किशोर किसी न किसी मानसिक बीमारी के शिकार हैं, ये बात हालिया रिपोर्ट में सामने आई है.इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि दुनिया भर में 5 से 9 साल के 8 फीसद बच्चे किसी ना किसी मानसिक बीमारी के शिकार हैं. (WHO Reports on Child Depression)
यह भी पढ़ें- Depression Symptoms: ये हैं 5 लक्षण! महिलाओं को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज
क्या है कारण (Causes for Child Depression)
ज्यादातर बच्चों की मानसिक बीमारी की वजह उनकी शारीरिक डिसेबिलिटी बताई गई है, लेकिन इसके साथ कई और कारण भी शामिल है.5 साल से कम उम्र के हर 50 में से एक बच्चे को किसी डेवलपमेंटल डिसेबिलिटी की वजह से मानसिक बीमारी हो रही है.अमीर देशों में 15% लोग इस बीमारी का शिकार हैं और गरीब देशों में 11.6 फीसद लोग मानसिक बीमारी के शिकार हो जाते हैं.बच्चों में कई कारणों की वजह से डिप्रेशन ज्यादा होने लगा है
-पढ़ाई का दबाव,
-कोविड की वजह से बाहर की एक्टिविटीज पर पाबंदी
-कई बच्चे खुदको अलग महसूस करते हैं और अकेले रहते हैं
-पेरेंट्स ज्यादा वक्त नहीं देते
-पारिवारिक मसलों का असर बच्चों पर पड़ना
-सिंगल फैमिली की वजह से भी बच्चे मानसिक रूप से बीमार हो जाते हैं
पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी ये खबर जरूर पढ़ें
970 मिलियन लोगों को कोई ना कोई मानसिक बीमारी है (Covid is a reason for Mental Illness)
2019 के डाटा के मुताबिक 301 मिलियन लोगों को anxiety डिसऑर्डर, 200 मिलियन लोगों को डिप्रेशन की बीमारी है,वहीं 2020 में कोविड की वजह से यह मामला बढ़ गया.कोरोना महामारी के बाद 246 मिलियन लोगों को डिप्रेशन हुआ और anxiety के शिकार लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़कर 374 मिलियन पहुंच गई, 1 साल में डिप्रेशन के केस 28 फीसद बढ़ गए और anxiety के मामलों में 26 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.
कैसे करें इलाज (Treatment for Mental Illness)
-पहले बच्चों के अंदर दिखने वाले लक्षणों को पहचानें
-उनसे बात करें और उनकी काउसिंलिंग करें
-जरूरत पड़ने पर बच्चों के डॉक्टर से सलाह लें
-उन्हें अच्छा माहौल देने का प्रयास करें
-दवा के साथ साथ प्यार और उनपर भरोसा करें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WHO की चौंकाने वाली Report: 5 साल के बच्चे भी हैं Depression का शिकार