दूध (Milk) सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है और इसके सेवन से कई गंभीर समस्याओं से छुटकारा मिलता है. आमतौर पर कई लोग दूध के साथ दवाओं का भी सेवन कर लेते (Medicine With Milk) हैं. लेकिन, आपकी ये गलती सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक दवाईयां हमेशा पानी के साथ ही लेनी चाहिए और किसी भी स्थिति में बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा दूध के (Medicine Avoid With Milk) साथ नहीं खानी चाहिए.

आज हम आपको ऐसी ही कुछ दवाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सेवन भूलकर भी दूध (Which Medicine Avoid With Milk) के साथ नहीं करना चाहिए. दूध के साथ अगर इन दवाओं का सेवन कर लिया जाए तो यह सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. 

​थायराइड की दवा
 हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक थायरॉयड के इलाज में लेवोथायरोक्सिन, आर्मर थायराइड और लियोथायरोनिन जैसी दवाईयां काम आती हैं. आमतौर पर इन दवाओं का सेवन खाली पेट करने की सलाह दी जाती है. लेकिन, इन दवाओं को खासतौर से लेवोथायरोक्सिन को दूध के साथ लेने से कई प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. ऐसे में इन टैबलेट्स को दूध पीने के पहले या बाद में कम से कम 4 घंटे का गैप रखना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Heart Blockage खोल देंगे ये हेल्दी मसाले, दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा होगा कम


 

आयरन सप्लीमेंट्स
आयरन की कमी होने पर डॉक्टर फेरस सल्फेट और फेरस ग्लूकोनेट जैसी गोलियां देते हैं. अगर आप इन दवाओं को दूध के साथ लेते हैं तो कई दिक्कतें पैदा हो सकती हैं. इसलिए अगर आप दूध ले रहे हैं तो कम से कम 2 घंटे के बाद ही इसकी दवा का सेवन करें. 

टेट्रासाइक्लिन एंटीबायोटिक्स टैबलेट्स
टेट्रासाइक्लिन एंटीबायोटिक्स दवाईयां का एक ग्रुप है और इनका सेवन भूलकर भी दूध के साथ नहीं करना चाहिए. बता दें कि इनमें UTI, रेस्पिरेटरी ट्रेक इंफेक्‍शन और स्‍किन की समस्याएं की दवाईयां होती हैं, जो बैक्‍टीरियल ग्रोथ को रोकते हैं. इनका सेवन दूध से कम से कम एक-दो घंटे पहले या बाद में करना चाहिए. 

बिस्फोस्फोनेट 
बिस्फोस्फोनेट का इस्तेमाल ऑस्टियोपेनिया, ऑस्टियोपोरोसिस और बोन कैंसर जैसी हड्डी से जुड़ी बीमारियों के इलाज में होता है. इन दवाओं को दूध के साथ लेने से इसका असर कम होता है. इन दवाओं का पूरा लाभ लेने के लिए इन्हें सुबह खाली पेट ही लेना पड़ता है. आमतौर पर दूध पीने के कम से कम 1 घंटे बाद ही इन मेडिसिन को लेने की सलाह दी जाती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Which medicine avoid with milk iron supplements hypothyroidism medicine Dudh ke sath kaun si dava na khayen
Short Title
दूध के साथ भूलकर भी न खाएं ये 4 तरह की दवाएं, हो सकते हैं गंभीर नुकसान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Medicine With Milk
Caption

Medicine With Milk

Date updated
Date published
Home Title

Health Tips: दूध के साथ भूलकर भी न खाएं ये 4 तरह की दवाएं, हो सकते हैं गंभीर नुकसान

Word Count
459
Author Type
Author