आजकल बीपी (Blood Pressure) की समस्या लोगों में आम होती जा रही है, खराब जीवनशैली और अनहेल्दी डाइट प्लान (Low BP Diet) इसका मुख्य कारण है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर समय रहते इसपर ध्यान न दिया जाए तो इससे दिल की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. इतना ही नहीं इसकी वजह से लोग कई तरह की अन्य गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं.
कई बार इसकी वजह से लोगों को बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे फलों (Fruits For Low BP Patient) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लो बीपी के मरीजों के लिए काफी (Health Tips) ज्यादा फायदेमंद साबित होती हैं.
बीपी के मरीज खाएं ये फल
इस स्थिति में आप डाइट में तरबूज शामिल कर सकते हैं, इसमें मौजूद पोषक तत्व लो ब्लड प्रेशर को काबू में लाने में कारगर साबित हो सकते हैं. इससे आप अपनी हार्ट हेल्थ को काफी हद तक मजबूत बना सकते हैं. इसके अलावा लो ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी डाइट में कीवी भी अपने कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक कीवी में पाए जाने वाले तत्व आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होते हैं.
यह भी पढ़ें: हेल्दी रहने के लिए जरूरी है 'Mental Fitness' मानसिक और शारीरिक रूप से रहेंगे मजबूत
केला-संतरा
पोटैशियम रिच केला लो ब्लड प्रेशर की समस्या को दूर करने में कारगार साबित होता है. इससे थकान और कमजोरी जैसी समस्याओं से भी काफी हद तक छुटकारा मिलता है. बता दें कि विटामिन सी रिच संतरे जैसा खट्टा फल भी लो ब्लड प्रेशर की समस्या को दूर कर सकता है.
इन बातों का ध्यान रखें
एक्सपर्ट्स के मुताबिक बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए इन फलों को सही मात्रा में और सही तरीके से कंज्यूम करना बेहद जरूरी है. क्योंकि गलत तरीके से इन फलों को अपने डाइट प्लान में शामिल करने से आपकी सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. ऐसे में इन बातों को ध्यान में रखते हुए आपको डाइट में ये फल शामिल कर लेना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Fruits For Low BP Patient
Low BP से थका-थका रहता है शरीर? ये फल शरीर में भरेंगे एनर्जी, Blood Pressure होगा नार्मल