सेप्सिस (Sepsis) एक ऐसा खतरनाक ब्लड इंफेक्शन है, जिसमें मरीज के शरीर का अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है. ऐसे में इस बीमारी को लेकर जरा भी लापरवाही नहीं बरतनी (Sepsis) चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों में यह बीमारी तेजी से बढ़ रही है. इसलिए इसके बारे में हर किसी को जानकारी होना जरूरी है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे के इस बीमारी का खतरा किन लोगों में (Sepsis Risk) अधिक होता है, इसके लक्षण और कारण (Sepsis Causes) क्या हैं, ताकि समय रहते आप इसकी पहचान कर इस बीमारी को गंभीर स्थिति (Sepsis Symptoms) में पहुंचने से पहले रोक सकें...
किन लोगों को होता है अधिक खतरा?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक सेप्सिस किसी को भी हो सकता है, खासतौर से कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली या प्रतिरोधक शक्ति वाले लोगों, नवजात शिशुओं, बच्चों, गर्भवतियों महिलाओं, बुजुर्गों, किसी संक्रमण से संक्रमित, एड्स या एचआइवी पॉजिटिव, कैंसर, लिवर सिरोसिस, गुर्दा या प्लीहा संबंधित रोगों से ग्रसित लोगों में इस बीमारी का जोखिम अधिक रहता है.
यह भी पढ़ें: आंखों के लिए खतरनाक है बढ़ता Pollution, घर से बाहर निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
क्या हैं सेप्सिस के शुरुआती लक्षण
- सांस लेने में मुश्किल होना
- शरीर का तापमान तेजी से बदलना
- यूरिन कम आना या पेनफुल यूरिनेशन होना
- मेंटल हेल्थ में अचानक बदलाव
- दिल की धड़कन असामान्य
- बिना वजह पसीना निकलना
- पेट में दर्द, सिर में दर्द, या फिर कांपना
- निमोनिया में खांसी का बिगड़ जाना
यह भी पढ़ें: Nutrition का पावरहाउस है ये हरी दाल, त्वचा की चमक बढ़ाने के साथ इन बीमारियों को रखती है दूर
सेप्सिस होने के कारण क्या हैं?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक किसी भी तरह का इंफेक्शन फिर चाहे वो वायरल, बैक्टीरियल या फंगल हो, अगर यह ब्लड में फैलता है तो सेप्सिस बन जाता है. इसके अलावा किडनी, ब्लैडर या यूरिन सिस्टम में होने वाला इंफेक्शन, फेफड़ों में होने वाला न्यूमोनिया सेप्सिस का कारण हो सकता है. वहीं पाचन सिस्टम में होने वाला इंफेक्शन भी सेप्सिस का कारण बन सकता है. इसके अलावा सर्जरी की वजह से सेप्सिस होने का खतरा बढ़ जाता है और चोट या घाव लगने की वजह से ब्लड में इंफेक्शन की समस्या हो सकती है.
क्या है इसका इलाज?
इस बीमारी के लक्षण हर इंसान में एक जैसे नहीं होते, बच्चों और बड़ों में इसके अलग-अलग लक्षण नजर आ सकते हैं. ऐसे में ब्लड में इंफेक्शन फैलने पर तुरंत इलाज कराना जरूरी है. सेप्टिक शॉक लगने पर मरीज को कई बार ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ती है, वहीं साधारण सेप्सिस होने पर कई तरह के टेस्ट के साथ दवाईयों की मदद से इलाज किया जा सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या है Sepsis? जिसमें शरीर का एक-एक अंग काम करना कर देता है बंद, जानें इस बीमारी के लक्षण