आजकल खराब जीवनशैली, खानपान में गड़बड़ी और फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण लोगों को लिवर-किडनी और हार्ट से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कोरोना काल (COVID-19 Pandemic) के बाद से तमाम लोग अपनी सेहत के प्रति जागरूक हो रहे हैं. इसके लिए लोग खानपान और फिजिकल एक्टिविटी पर खास ध्यान दे रहे हैं. लेकिन, खानपान और लाइफस्टाइल के साथ शरीर के अंदर मौजूद दूसरे अंगों का खास ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है. क्योंकि आजकल लोगों में  मल्टीपल ऑर्गन फेलियर (Multiple Organ Failure) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है मल्टीपल ऑर्गन फेलियर और इसके लक्षण व बचाव के उपाय क्या हैं...

मल्टीपल ऑर्गन फेलियर किसे कहते हैं? (What Is Multiple Organ Failure)

मल्टीपल ऑर्गन फेलियर एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिसके कारण शरीर के दो या उससे ज्यादा अंग एक साथ काम करना बंद कर देते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस स्थिति में किसी इंफेक्शन या फिर चोट की वजह से आई सूजन के कारण दो या दो से अधिक अंग काम करना बंद कर देते हैं. मेडिकल की भाषा में इसे मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम (MODS) कहा जाता है. यह स्थिति बहुत ही खतरनाक मानी जाती है और मौजूदा दौर में मल्टीपल ऑर्गन न जाने कितने ही लोगों की मौत का कारण बन रहा है. 


यह भी पढे़ं- छोटी-छोटी बीमारियों में लेते हैं Antibiotics? इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकते हैं ये नुकसान


मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के लक्षण क्या हैं? (Multiple Organ Failure Symptoms)

शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक से ना हो पाना
शरीर में सूजन और ब्लड क्लॉट बनना
ठंड महसूस होना
मांसपेशियों में दर्द की समस्या 
दिनभर पेशाब न आने की समस्या
सांस लेने में परेशानी होना
त्वचा का बेजान पड़ना

​मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण क्या हैं? (Multiple Organ Failure Causes)

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ​मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का कोई एक कारण नहीं है. लेकिन, इसका सबसे बड़ा कारण सेप्सिस माना जाता है. बता दें कि सेप्सिस की शुरुआत शरीर में किसी तरह के संक्रमण जैसे कि खरोंच लगना या शरीर के किसी हिस्से का कट जाना या किसी कीड़े के काट लेने से होती है. इससे शरीर के कई अंग प्रभावित होते हैं.  


यह भी पढे़ं-  Acne या Pimples नहीं, चेहरे पर निकलने वाले लाल दाने हो सकते हैं इस गंभीर बीमारी के संकेत


ऐसी स्थिति में शरीर में कोशिकाओं द्वारा साइटोकिन्स का उत्पादन होता है, जो शरीर में सूचना भेजने का काम करते हैं और कोशिकाओं के विकास समेत अन्य कार्यों में अहम भूमिका निभाते हैं. साथ ही ये सेल्स को सूचना भेजकर इम्यून सिस्टम को सक्रिय रखने में मदद करते है. लेकिन साइटोकिन्स और ब्रैडीकिनिन प्रोटीन की अधिकता होने के कारण शरीर का ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है और इसकी वजह से शरीर के सभी अंगों को भयंकर नुकसान होता है, जो मल्टीपल ऑर्गन फेलियर का कारण बनती है. 

कैसे करें मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से बचाव (Multiple Organ Failure Prevention Tips)

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से बचाव के लिए संतुलित भोजन, स्वस्थ जीवनशैली और नियमित रूप से व्यायाम का अभ्यास करना चाहिए.  शरीर के सभी अंगों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित पौष्टिक डाइट लेना जरूरी है और साथ ही रोजाना व्यायाम या योग का अभ्यास करना भी जरूरी है.  

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर. 

Url Title
what is multiple organ failure symptoms causes sepsis blood circulation problems sign multiple organ failure
Short Title
क्या है Multiple Organ Failure? ये लक्षण हो सकते हैं इस खतरनाक बीमारी के संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Multiple Organ Failure
Caption

Multiple Organ Failure

Date updated
Date published
Home Title

क्या है Multiple Organ Failure? शरीर में दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं इस खतरनाक बीमारी के संकेत

Word Count
589
Author Type
Author