Kleptomania Disorder Symptoms: बच्चों को शुरू से ही सिखाया जाता है कि, चोरी करना गलत बात होती है. चोरी से भले ही आपको फायदा हो लेकिन पकड़े जाने पर इज्जत खराब होती है. क्या आप जानते हैं कि, चोरी करना एक बुरी आदत के अलावा बीमारी भी हो सकती है. यह एक प्रकार का साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर (Kleptomania Disorder) होता है जिसमें इंसान बिना किसी लालच और जरूरत की चीजें चुराता है. ऐसा करने से उसे अच्छा लगता है. इसे क्लेप्टोमेनिया (What is Kleptomania Disorder) कहते हैं.

क्या है क्लेप्टोमेनिया? (What is Kleptomania)

क्लेप्टोमेनिया मेंटल हेल्थ से जुड़ा हुआ एक डिसऑर्डर है. इसके कारण इंसान चीजें चुराने लगता है. ऐसा करने से उन्हें अपराधी जैसा महसूस होता है लेकिन वह इस आदत पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. क्लेप्टोमेनिया डिसऑर्डर से पीड़ित व्यक्ति बिना जरूरत की चीजों को सिर्फ मजे के लिए चुराता है.

क्यों होता है क्लेप्टोमेनिया? (Kleptomania Disorder Causes)

सेरोटोनिन नामक न्यूरोट्रांसमीटर कमी के कारण क्लेप्टोमेनिया डिसऑर्डर होता है. एंग्जाइटी, डिप्रेशन, खान-पान संबंधी विकार, एडीक्शन और शराब पीने के कारण यह विकार हो सकता है. कई मामलों में लोगों के चोरी करने के बाद दिमाग में डोपामाइन रिलीज होता है इससे सुखद महसूस होता है. इंसान इसी एहसास को महसूस करने के लिए बार-बार चोरी करता है. यहीं कारण है कि, क्लेप्टोमेनिया पीड़ित व्यक्ति को चोरी करने से खुशी मिलती है.


कुछ भी खाते ही फूल जाता है पेट, हमेशा परेशान करती है गैस की समस्या तो चबाएं आधा चम्मच सौंफ


क्या-क्या चुराते हैं लोग?

लोग छोटी-मोटी चोरी करते हैं. जैसे स्कूल, ऑफिस या कॉलेज से पेन पेपर चोरी करना और होटल से साबुन, शैम्पू और चप्पल चोरी करना. यह चीजें इतनी किमती नहीं है लेकिन इनकी चोरी से सुखद महसूस होता है. हालांकि, पकड़े जाने पर आपकी बेइज्जती हो सकती है. कई बार लोग चोरी किए हुए सामान को फेंक देते हैं.

क्लेप्टोमेनिया का इलाज (kleptomania Disorder Treatment)

ऐसे व्यक्ति की मदद करने के लिए सबसे अच्छा समझाना होता है. इसके अलावा उस व्यक्ति पर नजर रखनी चाहिए और कुछ सामान उठाने पर रोकना चाहिए. इसके साथ ही एंटीडिप्रेसेंट और एंटी-सीजर दवाओं से इसका इलाज कर सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
what is kleptomania disorder Symptoms and Treatment kleptomania disease forced people to steal things for fun
Short Title
ये कैसी बीमारी? जिसमें चोरी करने को मजबूर हो जाता है इंसान, जानें इसके बारे में
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kleptomania Disorder
Caption

Kleptomania Disorder

Date updated
Date published
Home Title

ये कैसी बीमारी? जिसमें चोरी करने को मजबूर हो जाता है इंसान, जानें क्या है क्लेप्टोमेनिया डिसऑर्डर?

Word Count
389
Author Type
Author