Cataract: मोतियाबिंद आंखों से संबंधित एक बीमारी है. इसमें आंखों के लेंस पर एक धुंधली परत जम जाती है. जिसके कारण व्यक्ति की नजर धुंधली हो जाती है. इसका सही समय पर इलाज न होने पर व्यक्ति अंधा तक हो सकता है. अक्सर यह समस्या बूढ़े लोगों में देखी जाती है.
खराब लाइफस्टाइल की वजह से यह समस्या जवान लोगों में भी हो सकती है. जैसे अधिक स्क्रीनटाइम, दवाएं और चोट के कारण. चलिए मोतियाबिंद के लक्षण और इसके कारणों के बारे में जानते हैं.
मोतियाबिंद के कारण (Motiyabind Causes)
- मोतियाबिंद होने के सबसे बड़ा कारण उम्र है. यह अक्सर बुजुर्ग लोगों को होता है. बढ़ती उम्र के साथ मोतियाबिंद की समस्या हो सकती है.
- इसके अलावा कभी आंख पर चोट लगी हो तो इसके कारण भी यह समस्या हो सकती है. कई दवाओं के अधिक इस्तेमाल और साइड इफेक्ट से मोतियाबिंद हो सकता है.
Eye Problem: धुंधलापन ही नहीं, ये लक्षण भी बताते हैं आपकी आंखें हो रही हैं कमजोर, तुरंत कराएं जांच
- डायबिटीज, ग्लूकोमा और यूवाइटिस जैसी बीमारियों की वजह से भी मोतियाबिंद का खतरा बढ़ता है. इन बीमारियों से आंखों को नुकसान होत है.
- जो लोग हर समय धूप में रहते हैं उन्हें मोतियाबिंद का खतरा अधिक होता है. इसके साथ ही जैनेटिक बीमारी भी इसका कारण है. परिवार में किसी को मोतियाबिंद है तो व्यक्ति को हो सकता है.
मोतियाबिंद के लक्षण (Motiyabind Symptoms)
- मोतियाबिंद के सबसे आम लक्षणों में से एक है धुंधला दिखना. मोतियाबिंद के कारण आंखों की दृष्टि धुंधली हो जाती है.
- अगर मोतियाबिंद की समस्या हो जाती है तो रात को देखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
- मोतियाबिंद में आंखों के लेंस पर एक धुंधली परत जम जाती है जिसके कारण दोहरी दृष्टि हो जाती है. ऐसे में कई बार चीजें दो-दो दिखाई देने लगती हैं.
- मोतियाबिंद होने पर व्यक्ति को रंगों को पहचानने में परेशानी का सामना करल सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Motiyabind
इन कारणों की वजह से होता है Motiyabind, भूलकर भी इग्नोर न करे इसके ये लक्षण