अगर अपको अपच रहती है या कुछ भी खाने के बाद पेट में गैस-एसिडीटी बनती है. या फिर पेट दर्द के साथ-साथ संक्रमण आए दिन होता है तो ऐस लोगों को विलायती जलेबी जिसे जंगल जलेबी कहा जाता है खाना चाहिएस नहीं पचता और उसका शरीर कमजोर रहता है.
विलायती इमली बहुत मशहूर है. बचपन से लेकर कॉलेज तक उन्होंने खूब विलायती इमली खाई, लेकिन अब इसकी प्रजाति विलुप्त होती जा रही है. अब हमें विलायती इमली का पेड़ कुछ खास जगहों पर ही लगा हुआ मिलता है. विलायती इमली यह लाल और सफेद रंग में आता है.
पेट दर्द में लाभदायक
पेट दर्द को ठीक करने के लिए लोगों को दवाइयों का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन हमारे बुजुर्ग इन छोटी-मोटी बीमारियों को तुरंत ठीक करने के लिए पुराने देसी नुस्खे अपनाते थे. पेट की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आप पेड़ों पर उगने वाली जंगली इमली को काटकर घर ले आएं. प्रतिदिन 20 से 30 ग्राम जंगली इमली खाएं. विलायती इमली का सेवन भोजन से 1 घंटा पहले या भोजन के 1 घंटा बाद करना चाहिए.
संक्रमण में लाभदायक
20 से 30 ग्राम विलायती इमली खाने से पेट में किसी भी तरह का संक्रमण नहीं होगा. पेट की गंदगी के साथ सारे संक्रमण बाहर आ जाएंगे. साथ ही भविष्य में कभी भी पेट में संक्रमण नहीं होगा. एक बात याद रखें विलायती इमली का सेवन करते समय इसे खाने में नहीं मिलाना चाहिए.
ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल
विलायती इमली का सेवन भोजन से 1 घंटा पहले या भोजन के 1 घंटा बाद करना चाहिए. विलायती इमली खाने से ब्लड प्रेशर भी ठीक रहता है, लेकिन विलायती इमली आज पूरी तरह से गायब हो चुकी है. उसका पेड़ कहीं नजर नहीं आता. अगर किसी को विलायती इमली मिल जाए तो वह इसके सेवन से पेट की समस्याओं से आसानी से राहत पा सकता है.
पेट के कीड़े भी मरेंगे
विलायती इमली एक दुर्लभ औषधीय फल है. रोजाना 20-30 ग्राम जलेबी खाने से पेट के कीड़े मरते हैं, संक्रमण ठीक होता है और पाचन क्रिया बेहतर होती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस जलेबी को खाने से पेट से लेकर आंत तक रहेगा साफ, पेट के कीड़ें भी मर जाएंगे