Heart Health And Mouthwash- आमतौर पर लोग सुबह उठने के बाद सबसे पहले मुंह और दांतों की साफ-सफाई के लिए ब्रश करते हैं और माउथवॉश का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करने से दांत तो साफ होते ही हैं, साथ ही इससे मसूड़े स्वस्थ और मुंह के हानिकारक रोगाणु (Oral Bacteria) हमेशा के लिए मर जाते हैं. लेकिन, कई स्टडी में यह बात भी सामने आई है कि रोजाना माउथवॉश (Mouthwash) का इस्तेमाल आपकी दिल की सेहत पर भारी पड़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या कहती है स्टडी और कैसे रोजाना माउथवॉश का इस्तेमाल आपकी दिल की सेहत पर भारी पड़ सकता है... 

क्या कहती है स्टडी? 

फ्री रेडिकल बायोलॉजी एंड मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक, कॉर्सोडिल जैसे माउथवॉश का दिन में दो बार इस्तेमाल करने से रक्तचाप 3.5 मिलीमीटर पारा (mmHg) तक बढ़ सकता है और इससे दिल के दौरे का खतरा बढ़ सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक उच्च रक्तचाप (HBP) एक गंभीर स्थिति है, जो कोरोनरी हृदय रोग, हृदय गति रुकना, स्ट्रोक और कई अन्य तरह की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है. एक्सुपर्ट्स के मुताबिक माउथवॉश में मौजूद केमिकल बैड बैक्टीरिया के साथ-साथ गुड बैक्टीरिया को भी मार देते हैं और इससे यह खतरा और बढ़ जाता है.


Book Reading Habit: तनाव दूर और याददाश्त बेहतर बेहतर बनाती है ये आदत, सेहत को मिलते हैं कई लाभ

माउथवॉश का इस्तेमाल

पिछले कुछ समय से माउथवॉश का क्रेज लोगों के बीच बढ़ा है, कई बार लोग बिना जरूरत के भी माउथवॉश को अपने रूटीन का हिस्सा बना लेते हैं. लेकिन बिना आवश्यकता के माउथवॉश का प्रयोग कई बार हमारे लिए परेशानी भी बन सकता है.  मुंह और दांत संबंधी कई बीमारी जैसे सांस की बदबू, दांतों में इंफेक्शन, दांतों में प्लाक की समस्या और दांतों की सेंसिटिविटी के लिए बाजार में कई माउथवॉश उपलब्ध हैं. हालांकि इसका इस्तेमाल करते समय हम इससे होने वाले नुकसान के प्रति अनजान हैं. 

बता दें कि माउथवॉश में कई प्रकार के रसायन होते हैं और यह रसायन हमारे मुंह में फायदे के साथ-साथ कई तरह के नुकसान भी पहुंचाते हैं. बिना वजह माउथवॉश का इस्तेमाल दांतों के लिए भी नुकसानदेह है. इससे दांतों की सुंदरता पर असर पड़ता है और कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 

एक्सपर्ट्स की क्या है राय? 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक माउथवॉश का इस्तेमाल करने में कोई नुकसान नहीं है, पर जब बहुत जरूरत हो तब ही. क्योंकि बिना आवश्यकता के यह नुकसान ही पहुंचाता है. इसके अलावा अगर कोई समस्या है तो पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें और सलाह पर दिए गए माउथवॉश को ही प्रयोग करें. बिना सलाह के माउथवॉश का इस्तेमाल मुंह और दांतों दोनों को नुकसान पहुंचाता है.

इतना ही नहीं इसमें मौजूद रसायनों के प्रयोग से मुंह के अंदर स्वाद का अहसास करने वाला तंत्र कमजोर हो सकता है, दांतों पर भूरे रंग के धब्बे पड़ सकते हैं और एलर्जी हो सकती है. इसके अलावा यह शरीर को लाभ पहुंचाने वाले बैक्टीरिया भी खत्म कर सकता है, जिससे हाई बीपी, दिल का खतरा बढ़ सकता है. 

(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
using mouthwash daily can cause heart attack in young age know how mouthwash affect your heart health tips
Short Title
कम उम्र में Heart Attack का खतरा! क्या रोज Mouthwash का इस्तेमाल है खतरनाक?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mouthwash daily can cause heart attack
Caption

Mouthwash daily can cause heart attack

Date updated
Date published
Home Title

कम उम्र में Heart Attack का खतरा! क्या रोज Mouthwash का इस्तेमाल दिल की सेहत के लिए है खतरनाक?

Word Count
543
Author Type
Author