डीएनए हिंदी: आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है. लोगों में सूर्य ग्रहण को लेकर अलग-अलग मान्यताएं है. कई तरह की पूजा-पाठ है, कई लोग सूर्य ग्रहण लगने के बाद से खत्म होने तक अन्न ग्रहण नहीं करते वहीं कुछ लोग इस समय घर से बाहर निकलने से भी परहेज करते हैं.
सूर्य ग्रहण से सेहत पर भी असर पड़ता है. इसलिए इस दौरान कुछ भी खाया-पिया नहीं जाता है. साथ ही इस दौरान खाने के सामान पर तुलसी की पत्तियां डाल दी जाती हैं. धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही मतों के अनुसार सूर्यग्रहण का स्वास्थ्य (Solar eclipse effect on health) पर बुरा प्रभाव पड़ता है. यहां हम आपको बता रहे हैं इस संदर्भ में क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स और क्या वाकई में सूर्य ग्रहण व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालता है, क्या इससे भोजन में कोई प्रभाव पड़ता है? चलिए जानते हैं.
आज सूर्य ग्रहण में क्या करें और क्या नहीं, जानिए सूतक का समय और नियम
सूर्य ग्रहण के बारे में क्या कहती है रिसर्च
दुनिया भर में सूर्य ग्रहण को लेकर तमाम शोध होते रहते हैं. ऐसे में सूर्य ग्रहण के दौरान हुए रेडिएशन हमारे पर्यावरण और बायोलॉजिकल सिस्टम पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं, या नहीं इस विषय पर भी लगातार शोध हो रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई भी शोध यह साबित नहीं कर पाया है कि ग्रहण का हमारे शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. जनवरी 2009 में छपरा बिहार के राम जयपाल कॉलेज के विबुद्ध प्रकाश केसरी, पटना विश्वविद्यालय के परिमल कुमार खान और एस.के श्रीवास्तव ने सूर्य ग्रहण के दौरान मूरीन गुणसूत्रों पर रेडिएशन के प्रभाव को देखना चाहते थे.
25 अक्टूबर को होगा आंशिक सूर्यग्रहण, जानिए किन-किन शहरों में दिखेगा
उनके इस शोध का मुख्य उद्देश्य सूर्य ग्रहण के दौरान बोन मैरो सेल में रेडिएशन के कारण फैलने वाले साइटोजेनेटिक टोक्सिसिटी का मूल्यांकन करना था. रिसर्च लंबे समय तक चला जिसमें पाया गया कि सूर्य ग्रहण के दौरान गुणसूत्र संबंधी असामान्यताओं में कोई वृद्धि नहीं हुई. इसलिए सूर्य ग्रहण के दौरान हुए रेडिएशन को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं माना जा सकता है.
मेंटल हेल्थ पर प्रभाव
साल 1981 में इंडियन जर्नल ऑफ़ साइकाइट्री में एक स्टडी प्रकाशित की गई, जिसे पबमेड सेंट्रल में भी स्थान दिया गया. इस दौरान मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम वाले लोगों को शामिल किया गया. निष्कर्ष में पाया गया कि जिस समय ग्रहण लगता है, उस अवधि में सिजोफ्रेनिया, क्रोनिक डिप्रेशन से पीड़ित लोगों की समस्याएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में उनमें प्रोलेक्टिन हार्मोन की वृद्धि दर्ज की गई, जो व्यक्ति के व्यवहार से जुड़ा हुआ होता है. लेकिन इस संदर्भ में नासा के वैज्ञानिक ऐसे किसी भी परिवर्तन से इनकार करते हैं.
आज इन राशियों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव मृत्यु समान देगा कष्ट, रहें संभल कर
एक्सपर्ट्स के मुताबिक यदि सोलर एक्लिप्स (Solar Eclipse) को बिना आई प्रोटेक्शन के देखा जायेगा, तो इससे रेटिना के सेल्स डैमेज हो सकते हैं. इसलिए इसे एक्लिप्स ब्लाइंडनेस या रेटिनल बर्न कहा जाता है. वहीं कुछ दूसरे शोध बताते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान मेंटल हेल्थ से ग्रसित लोगों में परेशानी बढ़ जाती है.
भोजन पर प्रभाव
पबमेड सेंट्रल की रिसर्च के अनुसार सूर्य ग्रहण भोजन पर कोई प्रभाव नहीं डालता. ग्रहण के दौरान तैयार भोजन पर तुलसी डालने का ग्रहण से कोई ताल्लुक नहीं है, तुलसी के पत्ते वैसे तो बेहद लाभकारी हैं, पर इस स्थिति में भोजन पर तुलसी डालने से इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है. भले ही तुलसी और तुलसी के बीज स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के दौरान क्या खाना नुकसानदायक है? जानें मेंटल हेल्थ पर क्या होता है असर