डीएनए हिंदी: हाई ब्लड शुगर को हाइपरग्लेसेमिया के नाम से भी जाना जाता है. यह आमतौर पर केवल उन लोगों को ही प्रभावित करता है, जो लोग गंभीर रूप से इस बीमारी के साथ जी रहे हैं. लेकिन, कई मामलों में यह उन लोगों को भी प्रभावित करता है, जिन्हें डायबिटीज (Diabetes) नहीं है. आमतौर पर डायबिटीज के इलाज का उद्देश्य ब्लड शुगर लेवल को सामान्य (Treatment Of Diabetes) रखना है, लेकिन अगर आप डायबिटीज की समस्या से परेशान हैं, तो सावधानी बरतने के बाद भी आपको किसी भी समय हाइपरग्लाइकेमिया (Hyperglycemia) होने की संभावना रहती है. 

इसलिए हाइपरग्लाइकेमिया की पहचान कर तुंरत इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए. क्योंकि, समय रहते हुए अगर  इसका इलाज न किया जाए तो यह गंभीर हेल्थ प्रोब्लम्स पैदा कर सकता है. ऐसे में अधिक ब्लड शुगर लेवल जीवन के लिए खतरनाक कॉम्प्लिकेशन पैदा कर सकता है.

ये हैं हाइपरग्लाइसेमिया के लक्षण (Symptoms Of Hyperglycemia)

डायबिटीज के मरीजों में हाइपरग्लाइसेमिया के लक्षण कुछ ही दिनों या हफ्तों में धीरे-धीरे विकसित होते हैं. वही, कुछ मामलों में ब्लड शुगर लेवल बहुत अधिक होने पर भी कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं. 

लक्षण

  • अधिक प्यास लगना व मुंह सूखना
  • बार-बार पेशाब आना
  • थकान होना
  • ब्लर विजन की समस्या
  • अचानक से वजन घटना
  • माउथ थ्रश की समस्या
  • यूरीन इंफेक्शन की समस्या 

यह भी पढ़ें- डायबिटीज में खाएं कौन से चावल, सफेद, ब्राउन या काले, जानिए 

क्या हैं हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण (High Blood Sugar Level Cause)

  • तनाव होना
  • बहुत अधिक खाना खाना
  • व्यायाम कम करना
  • डिहाइड्रेशन 
  • कुछ दवाएं लेना, जैसे स्टेरॉयड दवाएं

यह भी पढ़ें- किचन की ये पांच चीजें पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को बनाती हैं बेहतर, आज से लेना शुरू करें 

शरीर में कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल? (Body Blood Sugar Level)

सीडीसी के मुताबिक, सुबह के समय ब्लड शुगर 99 मिलीग्राम/डीएल या उससे कम होना सामान्य है, वहीं, 100 से 125 मिलीग्राम/डीएल यह बताता है कि आपको प्रीडायबिटीज है. इसके अलावा 126 मिलीग्राम/डीएल या इससे अधिक है तो समझ जाइए आपको डायबिटीज है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
these diabetes symptoms blood sugar increased dangerous hyperglycemia know normal sugar level
Short Title
ये 7 लक्षण बताते हैं खतरनाक लेवल पर है हाइपरग्लेसेमिया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diabetes Symptoms
Caption

ये 7 लक्षण बताते हैं खतरनाक लेवल पर है हाइपरग्लेसेमिया

Date updated
Date published
Home Title

ये 7 लक्षण बताते हैं खतरनाक लेवल पर है हाइपरग्लेसेमिया, जान लें कितना होना चाहिए नॉर्मल शुगर लेवल