डीएनए हिंदी: नसों में जमी जिद्दी वसा (Stubborn Fat in Nerves) आसानी से बाहर नहीं निकलती. इसके नसों में वसा का स्‍तर बढ़ते रहने से ही नसें सिकुड़ने लगती हैं और खून का प्रवाह (Blood Cerculation) बाधि‍त होता है. अगर आप हाई कोलेस्‍ट्रॉल से जूझ रहे तो आपको कुछ चीजें खाने से बिलकुल दूरी बना लेनी चाहिए. 

लिवर में जब बैड कोलेस्ट्रॉल ज्‍यादा बनाने लगता है तो ये ब्‍लड में आकर जमा होने लगता है. इसके बढ़ने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का जोखिम बढ़ जाता है. शरीर के बेहतर कामकाज के लिए गुड कोलेस्ट्रॉल की जरूरत होती है  लेकिन बैड कोलेस्ट्रॉल कई और गंभीर जानलेवा बीमारियां का कारण बन जाता है. तो चलिए जानें कि अगर आपको स्वस्थ रहना है तो किन चीजों को खाने से बचें.

यह भी पढ़ें:  ये हरी सब्‍जी नहीं होने देगी ब्लड क्लॉटिंग, Stroke Heart Attack का जोखिम होगा कम  

अंडा 

संडे हो या मंडे रोज खाएं अंडे के तर्ज पर चल रहे तो आपको ये बैड कोलेस्‍ट्रॉल का तोहफा दे सकता है. इसलिए अंडे को खाना है तो इसके यल्‍लों वाले पार्ट यानी एग योक को एवॉयड जरूर करें. 

फ्रोजन और  जंक फूड

फ्रोजन और  जंक फूड फूड दोनों ही बैड कोलेस्‍ट्रॉल की बड़ी वजह हैं. पैक्ड मीट जैसे सॉसेज, हॉट डॉग, बेकन, फ्रोजन कबाब के साथ ही तेल, मसाले और मैदा से बनी नमकीन आदि से दूर रहें. चिप्स, नाचोस, मिल्क चॉकलेट, सोडा, आर्टिफिशियल जूस बैड कोलेस्‍ट्रॉल का कारण हैं. 

यह भी पढ़ें: Cracked Lips: होंठ के किनारों का फटना डायबिटीज और इस विटामिन का भी संकेत 

फ्राई फूड

Harvard Health की रिपोर्ट बताती है कि अगर आप सप्‍ताह में तीन दिन भी तला-भुना ज्‍यादा खाते हैं तो समझ लें आप हाई कोलेस्‍ट्रॉल के मरीज बनेंगे. रोज केवल तीन चम्‍मच से ज्‍यादा ऑयल नहीं लेना चाहिए. 

मीठी चीजें

शुगर के मरीज के लिए ही नहीं कोलेस्‍ट्रॉल वालों के लिए भी शुगर हानिकारक है. मीठी चीजों में शुगर की मात्रा अधिक होती है और इससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा भी ज्‍यादा होता है. आइसक्रीम, केक, पेस्ट्री, डोनट्स जैसी चीजें आपके वेट के साथ ब्‍लड में भी फैट को बढ़ाती हैं.

फास्ट फूड

फास्ट फूड प्रेमी हैं तो आदत बदल लें. सप्‍ताह में एक बार से अधिक अगर आप इसे खा रहे तो अपना बैड कोलेस्‍ट्रॉल आप बढ़ा रहे होते हैं. ये लिवर और आंत के लिए भी हानिकारक है. 

 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Sugar Meat Chips and juice increase bad cholesterol Stubborn Fat in blood Veins
Short Title
ब्‍लड में बैड कोलेस्‍ट्रॉल का लेवल बढ़ा देंगे ये फूड्स
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ब्‍लड में बैड कोलेस्‍ट्रॉल का लेवल बढ़ा देंगे ये फूड्स
Caption

 

ब्‍लड में बैड कोलेस्‍ट्रॉल का लेवल बढ़ा देंगे ये फूड्स

 

Date updated
Date published
Home Title

Worst Food for Cholesterol: नसों में वसा जमने का कारण हैं ये फूड्स, हाई कोलेस्ट्रॉल वाले कभी न खाएं