डीएनए हिंदी: Soaked Anjeer Benefits- कोई भी ड्राई फ्रूट्स अगर भिगोकर खाया जाए तो उसके फायदे दोगुणे हो जाते हैं. बादाम और किशमिश रातभर भिगोकर खाते हैं, ठीक वैसे ही अंजीर भी अगर रातभर भिगोकर खाई जाए तो काफी लाभकारी होती है. ये एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो एक साथ कई बीमारियों को दूर करता है, ये ना सिर्फ ताकत देती है और हड्डियों को मजबूत बनाती है बल्कि पुरुषों के हेल्थ में भी काफी फायदेमंद है, हेमाग्लोबीन (Hemoglobin) बढ़ाने में ये सबसे बेस्ट है
डॉक्टर्स के मुताबिक हर व्यक्ति को रोजाना अंजीर का सेवन करना चाहिए और ये हमेशा भीगे हुए होने चाहिए. कहा जाता है कि एक व्यक्ति को दिन में कम से कम दो बार अंजीर खाने चाहिए, अगर 4 अंजीर खा सकें तो इससे अच्छा कुछ हो नहीं सकता है. हालांकि ज्यादा अंजीर ना खाएं, इससे पेट में गर्मी हो सकती है. अंजीर में मैग्नेशियम, आयरन और जिंक जैसे मिनरल्स हैं जो शरीर के लिए आवश्यक हैं.
यह भी पढ़ें- ये दो ड्राई फ्रूट्स शुगर करते हैं कंट्रोल, खाने का तरीका जान लें
फायदे (Soaked Anjeer Benefits in Hindi)
रोजाना दूध में डालकर भी अंजीर का सेवन करने से खून की कमी कभी नहीं होगी. जिनका हेमोग्लोबीन बहुत नीचे है उन्हें भी इसका सेवन करना चाहिए. इससे हेमोग्लोबीन सही स्तर पर पहुंच जाता है.
मेटाबॉलिज्म के लेवल के बिगड़ जाने पर अक्सर पेट संबंधित समस्याएं परेशान करती हैं और इसके पीछे कारण फाइबर की कमी होती है. अंजीर में फाइबर अधिक मात्रा में होता है और इसे रोजाना खाने से आपके पाचन तंत्र का सही हो जाता है.
बीपी (BP) की समस्या आजकल हर किसी को होती है, ऐसे में अगर आप रोजाना अंजीर वाले दूध का सेवन करें तो इससे फायदा मिलेगा.
बवासीर (Piles) और वजन घटाने (Weight Loss) में भी यह काम आती है. अंजीर में कैलरी कम है और इससे मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है.
इसमें एंटी ऑक्सीडेंट के गुण हैं इसलिए हार्ट भी ठीक रहता है, ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है
इससे डायबिटीज (Sugar Control) भी कंट्रोल रहती है. सुबह खाली पेट अगर अंजीर खाएं तो ज्यादा फायदेमंद साबित होती है.
यह भी पढ़ें- अखरोट के गजब के फायदे, जानिए कैसे गंदा यूरिक एसिड निकाल देता है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Soaked Anjeer: वजन से लेकर डायबिटीज तक कम करती है अंजीर, कितनी और कब खाएं