डीएनए हिंदी: आजकल हर किसी की जिंदगी में सबसे बड़ी समस्या डायबिटीज (Diabetes) हो गई है. लोग डायबिटीज की दवाएं (Medicines for Diabetes) लेकर परेशान हो गए हैं लेकिन यह जिद्दी डायबिटीज जाने का नाम नहीं लेता. भले ही आप शुगर लेवल कंट्रोल (Sugar Level Control) करने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे (Home Remedies) अपनाते हैं लेकिन अगर आप अपनी लाइफस्टाइल में रोजाना वॉकिंग (Walking) को शामिल कर लेती हैं तो आपका शुगर लेवल हमेशा कंट्रोल रहेगा.ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक स्टडी बता रही है.

खाने के बाद अगर वॉक करते हैं (Walk After Meal) तो आपका शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा. आईए डायबिटीज को लेकर हुए इस शोध पर चर्चा करते हैं और जानते हैं कि आखिर कितनी वॉक आवश्यक है और कैसे वॉकिंग आपकी डायबिटीज कंट्रोल रखती है.

यह भी पढ़ें- सौंफ के सेवन से कम होती है डायबिटीज, जानिए कैसे 

स्टडी बताती है कि यह वॉक लंबी नहीं बल्कि छोटी होनी चाहिए. वैसे तो 15 मिनट की धीमी वॉक (Slow Walking control Sugar Level) आपके शुगर लेवल को कंट्रोल रखेगी लेकिन अगर आपने तुरंत खाना खाए है तो आप कम से कम 60-90 मिनट्स की धीमी वॉक कर सकते हैं. इससे आपका शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा.

यह भी पढ़ें- क्या है लिकी गट सिंड्रोम, जानिए इसके बारे में सब कुछ 

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक अगर आप ज्यादा देर बैठे रहते हैं तो आपका शुगर लेवल बढ़ता है और वहीं अगर आप बीच बीच में वॉकिंग करते रहते हैं तो आपका शुगर लेवल ठीक रहता है. यही नहीं आपके शरीर में इंसुलिन बनती है. अगर आप खाने के बाद हल्की वॉकिंग करते हैं तो यह आपके डायबिटीज पर असर डालती है. 

दोपहर में खाना खाने के बाद प्रोड्यूस होने वाली इंसुलिन (insulin) की मात्रा दिनभर में कम हो जाती है क्योंकि क्योंकि दिन में काफी चलना-फिरना हो जाता है. रात के खाने के बाद बैठे रहने के कारण ब्लड ग्लूकोज बढ़ने के चांस ज्यादा रहते हैं जो घंटों तक स्थायी रह सकता है. यह आपके लिए खतरे की घंटी है. वॉक के दौरान हमारी मसल्स ग्लूकोज (Glucose) का उपयोग करती हैं, इससे शुगर के खून में बढ़ने के चांस कम हो जाते हैं.ऐसे में डायबीटीज के मरीजों को शुगर को कंट्रोल में रखने में भी मदद मिलती है

यह भी पढ़ें- ध्यान दें, अगर मुंह में हैं ये तीन लक्षण, तो आपको हो सकती है शुगर

आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डायबिटीज के बढ़ते खतरे को देखते हुए आंकलन लगाया है कि हर साल इस बीमारी से करीब 16 लाख लोगों की मृत्यु (Death from Diabetes) हो जाती है. डब्लूएचओ (WHO) का यह भी दावा है कि वर्ष 2030 तक डायबिटीज दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी जानलेवा बीमारी बन जाएगी.


(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
slow walking after meal control sugar level reduce diabetes body generates insulin instantly
Short Title
खाने के तुरंत बाद करें 15 मिनट की Slow Walk, होगा शुगर कंट्रोल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
walk benefits in diabetes
Date updated
Date published
Home Title

Diabetes Remedy: 15 मिनट की स्लो वॉक कर सकती है शुगर कंट्रोल, कैसे शरीर में बनता है Insulin