डीएनए हिंदी: आजकल कंप्यूटर और मोबाइल के दौर में घंटों एक ही जगह बैठे रहना या गलत अवस्था (Posture) में बैठना व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक साबित होता जा रहा है. इसकी वजह से अन्य बीमारियों के साथ कमर से जुड़ी परेशानियों के अलावा कई लोगों में स्लिप डिस्क (Slip Disc) की समस्या देखने को मिल रही है. दरअसल शरीर की हड्डियों को लचीला बनाने के लिए छोटी-छोटी सॉफ्ट डिस्क मौजूद होती हैं, जिनके टूटने पर व्यक्ति को स्लिप डिस्क की (Slipped Disc Symptoms) समस्या होने लगती है. बता दें कि यह एक बहुत ही दर्दनाक और गंभीर समस्या है.
इसलिए समय रहते हुए इसके लक्षणों की पहचान कर इलाज करना बेहद जरूरी हो जाता है. शरीर में इसके कई लक्षण दिखाई देते हैं. इसलिए इन लक्षणों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है. यहां आज हम आपको बताने वाले हैं कि स्लिप डिस्क की समस्या होने पर शरीर में कौन-कौन से लक्षण नजर आते हैं.
स्लिप डिस्क के गंभीर लक्षण
हाथ-पैर में दर्द
स्लिप डिस्क की वजह से हाथों और पैरों में बहुत तेज दर्द महसूस होने लगता है. जिसकी वजह से व्यक्ति के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित होने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: जॉइंट्स पेन और थकान जैसी ये 6 गंभीर बीमारियों की वजह है इस एक चीज की कमी
चलने-फिरने में दिक्कत
स्लिप डिस्क की समस्या होने पर व्यक्ति को चलने फिरने में भी काफी दिक्कत महसूस होती है. जिसकी वजह से व्यक्ति की जीवन शैली पर भी प्रभाव पड़ता है.
मांसपेशियों में कमजोरी
इस समस्या की वजह से मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है. इसके अलावा कभी-कभी रात के समय व्यक्ति को दर्द महसूस हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Cholesterol Diet: कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोक देती हैं ये सब्जियां, नसों में जकड़ी वसा तेजी पिघलेगी
रीढ़ की हड्डी में तेज दर्द
इस समस्या की वजह से व्यक्ति को रीढ़ की हड्डी में तेज दर्द महसूस होता है, जिसकी वजह से मरीज को उठने-बैठने में परेशानी हो सकती है.
पैरों में झनझनाहट
स्लिप डिस्क की समस्या होती है तो व्यक्ति को पैरों में झनझनाहट महसूस होने लगती है. इसके अलावा पैरों में सुन्नता और ब्लड फ्लो धीमा होने की भी समस्या पैदा होती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
शरीर में इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं इस खतरनाक बीमारी का संकेत