डीएनए हिंदीः सर्दी का मौसम शुरू होते ही कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, इन्हीं में से एक रोग है डर्मेटाइटिस. दरअसल सर्दियों के दौरान शुष्क और ठंडी हवा त्वचा की सुरक्षा कवच को नुकसान पहुंचाती है और इसी वजह से इस मौसम में डर्मेटाइटिस (Dermatitis Symptoms) के मामले तेजी से बढ़ने लगते हैं. बता दें कि डर्मेटाइटिस (Dermatitis) को हिंदी में जिल्द की सूजन कहा जाता है. इसकी वजह से मुख्य रूप से त्वचा में खुजली, रूखी त्वचा और रैशेस पड़ने जैसे लक्षण नजर आते हैं. डर्मेटाइटिस से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के घरेलू नुस्खे अजमाते हैं. वहीं कुछ लोग इसके लक्षणों को शुरुआत में समझ नहीं पाते. ऐसे में समय पर इलाज न मिल पाने के कारण यह समस्या आगे चलकर और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है. आइए जानते हैं इसके बारे में..

क्या हैं डर्मेटाइटिस के लक्षण (Symptoms of Dermatitis)

  • खुजली होना 
  • ड्राइ स्किन की समस्या
  • त्वचा पर रैशज होना
  • सूजन होना और त्वचा का रंग बदलना
  • फफोले पड़ना और पपड़ीदार त्वचा
  • त्वचा पर रूसी होना
  • त्वचा में गांठ होना
  • बालों के रोम में गांठ 

क्या है डर्मेटाइटिस होने के कारण (Causes of Dermatitis)

बता दें कि डर्मेटाइटिस किसी ऐसी चीज के सम्पर्क में आने से हो सकता है, जिससे आपको एलर्जी हो और कुछ प्रकार के पौधों के छू जाने या उनके संपर्क में आने से भी इस तरह का त्वचा संक्रमण हो सकता है. इसके अलावा पोइजन आइवी, किसी परफ्यूम या लोशन के संपर्क में आने, निकेल से बने गहनों को पहनने से इस तरह का एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है.

Control Your Blood Sugar: फाइबर वाली इन चीजों का करें सेवन, बीमारी रहेगी अपनी औकात में

वहीं सर्दी के मौसम में डर्मेटाइटिस के अन्य कारणों में शुष्क त्वचा, कोई वायरल इंफेक्शन, बैक्टीरिया, तनाव, आनुवांशिक कारण और प्रतिरक्षा प्रणाली से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं.

जानें क्या है डर्मेटाइटिस का इलाज (Treatment of Dermatitis)

 हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक डर्मेटाइटिस का इलाज इसके कारणों और लक्षणों पर निर्भर करता है. ऐसे में लाइफस्टाइल और घरेलू उपायों के अलावा डर्मेटाइटिस के इलाज में इन उपायों को अपनाया जाता है.

प्रभावित स्किन पर कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम, जैल या मलहम लगाना.
प्रभावित त्वचा को प्राकृतिक और कृत्रिम प्रकाश में एक्सपोज करना.
गंभीर बीमारी से बचने के लिए ओरल कॉर्टिकोस्टेरॉइड गोलियां या डुपिलुमाब इंजेक्शन का इस्तेमाल.
वेट ड्रेसिंग का इस्तेमाल गंभीर एटॉपिक डर्मेटाइटिस के मेडिकल इलाज में कॉर्टिकोस्टेरॉइड लगाना और गीली पट्टी से बांधना.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
signs of dermatitis symptoms cause dry skin rashes best treatment of dermatitis ke ilaj kya hai
Short Title
त्वचा पर फफोले-खुजली समेत ये लक्षण हैं डर्मेटाइटिस के संकेत, तुरंत कराएं इलाज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dermatitis Symptoms
Caption

त्वचा पर फफोले-खुजली समेत ये लक्षण हैं डर्मेटाइटिस के संकेत

Date updated
Date published
Home Title

त्वचा पर फफोले-खुजली समेत ये लक्षण हैं डर्मेटाइटिस के संकेत, तुरंत कराएं इलाज

Word Count
449