डीएनए हिंदी: (Lal Bhindi Khane Ke Fayde) लाल भिंडी औषधीय गुणों से भरपूर सब्जियों में से एक है. यही वजह है कि मार्केट में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. लोग हरी भिंडी की जगह लाल भिंडी का सेवन ज्यादा कर रहे हैं. कृषि विशेषज्ञों ने भी दावा किया है कि लाल भिंडी  मोटापा कम करने से लेकर उच्च कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज जैसी समस्या में बेहद फायदेमंद है. इसे खाने से हाई ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है. लाल भिंडी कई बीमारियों की रामबाण दवा है. आइए जानते हैं लाल भिंडी में मौजूद पोषक तत्व और खाने के फायदे ...

कई पोषण तत्वों का भंडार है लाल भिंडी

लाल भिंडी में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसके डाइट में शामिल करने से बॉडी को प्रोटीन, डाइटरी फाइबर, कार्ब्स, आयरन, कैल्शियम, जिंक, पोटैशियम, सोडियम, मैग्नीशियम, सेलेनियम फॉस्फोरस, कॉपर और मैंगनीज भरपूर मात्रा में मिलता है.

Foods Combination: नसों में भरे वसा को साफ कर देंगे ये 5 फूड कॉम्बिनेशन, डाइट में शामिल करते ही बाहर हो जाएगा Bad Cholesterol

डायबिटीज को करती हैं कंट्रोल 

डायबिटीज के मरीजों के लिए लाल भिंडी का सेवन करना बहुत फायदेमंद है. क्योंकि, इसमें फाइबर की उच्च मात्रा होती है. साथ ही इसमें कई पोषक तत्व जैसे- पोटेशियम
विटामिन बी, विटामिन सी, फोलिक एसिड, कैल्शियम पाए जाते हैं, जो हाई ब्लड शुगर को नॉर्मल रखने में मदद करते हैं. 

हार्ट हेल्थ को भी रखता है फिट

हार्ट की बीमारियों को बढ़ाने में सबसे बड़ी वजह हाई कोलेस्ट्रॉल है. लाल भिंडी खाने से हार्ट से बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. इसकी वजह लाल भिंडी में गाढ़ा जेल जैसा पदार्थ होता है, जिसे म्यूसिलेज कहा जाता है. यह पदार्थ पाचन प्रक्रिया के दौरान कोलेस्ट्रॉल को बांधने में मदद करता है ताकि यह शरीर में अवशोषित होने के बजाय मल के साथ बाहर निकल जाए.

Blood Cancer Signs: शरीर में दिखने वाले इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं ब्लड कैंसर का संकेत

गर्भावस्था में भिंडी के फायदे

प्रग्नेंसी में लाल भिंडी का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद फॉलेट जो गर्भ में पल रहे भ्रूण के मस्तिष्क के विकास में बहुत सहायक होते है. गर्भवती महिलाएं लाल भिंडी का सेवन करके पेरिफेरल न्यूरोपैथी, सांस फूलने, एनीमिया, ग्रोथ प्रॉब्लम्स, चिड़चिड़ापन, मॉर्निंग सिकनेस जैसी समस्याओं से बच सकती हैं.

एनीमिया 

लाल भिंडी का सेवन करने से एनीमिया की समस्या से बचा जा सकता है. इसमें आयरन की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर में खून की कमी नहीं होने देती है. 

Thyroid Symptoms Of Skin: चेहरे पर जमे दाग-धब्बों को पिंपल समझने की न करें गलती, बढ़ते थायराइड का हो सकते हैं ये संकेत

हाई कोलेस्ट्रॉल में लाभकारी

हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या बहुत गंभीर मानी जाती है. बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए इसका सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद तत्व शरीर में बढ़े बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं. यह गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाती है, जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
red okra benefits reduce high blood sugar and cholesterol best for pregnant women heart health red lady finger
Short Title
डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक के लिए दवा है लाल​ भिंडी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Red Lady Finger Benefits
Date updated
Date published
Home Title

डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक के लिए दवा है लाल​ भिंडी, खाते ही कोसों दूर रहेंगी ये बीमारियां