आपने ग्रीन टी (Green Tea), ब्लैक टी (Black Tea), लेमन टी )Lemon Tea), अदरक टी (Ginger Tea) जैसी कई तरह की चाय (Tea) पी होगी. लेकिन कभी देखने में बेहद खूबसूरत लगने वाले गुड़हल के फूल (Hibiscus Tea) से बनी चाय पी है. ये स्वाद से लेकर सेहत तक के लिए बेस्ट है. 

गुड़हल का फूल (Hibiscus Flower) देखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. हिबिस्कस टी प्राकृतिक रूप से कैलोरी और कैफीन मुक्त हर्बल चाय है. साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं. खासकर महिलाओं के लिए गुड़हल की चाय न सिर्फ शरीर की थकान दूर करती है बल्कि आपकी त्वचा में भी निखार लाती है.चलिए आपको आज इसके कुछ अद्भुत फायदे बताते हैं.

गुड़हल की चाय पीने के जान लें ये अमेजिंग फायदे    

मानसिक तनाव  

गुड़हल के फूल की चाय का सेवन करने से थकान और तनाव से राहत मिलती है. इस चाय में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो तनाव और थकान को दूर करने में मदद करते हैं.

इंफेक्शन से बचाने वाली

गुड़हल से बनी चाय एक हर्बल चाय है जो हमारे शरीर को कई तरह के बैक्टीरिया, फंगस और परजीवियों से बचाती है. गुड़हल की चाय का सेवन करने से आप बैक्टीरियल और वायरल संक्रमण से बच सकते हैं.

कंट्रोल रहेगा ब्लड प्रेशर

गुड़हल से बनी चाय उच्च रक्तचाप वाले लोगों के लिए फायदेमंद होती है और यह चाय उच्च रक्तचाप को कम करने में मदद कर सकती है.

वेट लॉस 

अगर आप मोटापे की समस्या से परेशान हैं तो गुड़हल की चाय का सेवन करें. इस चाय को पीने से शरीर का वजन, बॉडी फैट और बॉडी मास इंडेक्स कम होता है. इससे शरीर का वजन आसानी से कम किया जा सकता है.

हेयर फॉल रुकेगा

बालों की किसी भी प्रकार की समस्या के लिए गुड़हल की चाय बहुत फायदेमंद होती है. यह न सिर्फ आपके बालों का झड़ना कम करता है बल्कि आपके बालों को चमकदार भी बनाता है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Red flower Tea reduces blood pressure weight hibiscus tea burst stress gudhal ki chai ke fayde
Short Title
इस लाल फूल की चाय ब्लड प्रेशर से वेट तक को करती है कम, स्ट्रेस भी होगा कम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 गुड़हल की चाय के फायदे
Caption

 गुड़हल की चाय के फायदे

Date updated
Date published
Home Title

इस लाल फूल की चाय ब्लड प्रेशर से लेकर वेट तक को करती है कम, स्ट्रेस भी होगा मिनटों में छूमंतर

 

Word Count
377
Author Type
Author