कई लोग किताबें पढ़ना (Book Reading) तो चाहते हैं, पर आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी, काम के बढ़ते बोझ के चलते वह ऐसा कर नहीं पाते हैं. आपको बता दें कि किताबें पढ़ने की आदत आपको न केवल मानसिक रूप (Mental Health) में मजबूत बनाती है, बल्कि इससे सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं. इससे तनाव दूर होता है और याददाश्त मजबूत होती है.

ऐसे में आइए जानते हैं रोजाना क‍िताबें (Book Reading Habit) पढ़ने की आदत से सेहत को क्या फायदे मिलते हैं और इससे किन समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है... 

द‍िमागी व‍िकास में करे मदद 

किताबें पढ़ना दिमागी एक्सरसाइज का एक बेहतरीन तरीका है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब हम किताबें पढ़ते है तो इससे कोई नई जानकारी मिलती है तो इसे हमारा दिमाग प्रॉसेस करता है और याद रखने की कोशिश करता है. ऐसे में इससे हमारे सोचने-समझने की क्षमता बेह‍तर होती है और दिमाग का विकास होता है. 

यह भी पढ़ें: खाने-पीने की चीजों के साथ शरीर में पहुंच रहा है Microplastics, बन सकता है कैंसर का कारण

स्ट्रेस कम होता है

किताब पढ़ना स्ट्रेस को दूर करने का बेस्ट तरीका माना जाता है, ऐसे में तनाव से न‍िजात पाने के ल‍िए आप क‍िताबों का सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा किताब पढ़ने से आपको कई चीजों का ज्ञान होता है और नई चीजें सीखने का भी मौका म‍िलता है. 

नींद में सुधार

किताबें पढ़ने से नींद न आने की समस्‍या से छुटकारा म‍िल सकता है, इस एक आदत से आपके द‍िमाग को आराम म‍िलता है. दरअसल, किताब के कुछ पन्ने पलटते ही आपका दिमाग इसमें डूब जाता है और आपको गहरी नींद आती है. ऐसे में आपको नींद न आने की समस्या है तो एक बार ये तरीका जरूर ट्राई करें. 

फोकस बढ़ता है

इसके अलावा जब आप किताबें पढ़ते हैं तो आपका पूरा ध्यान उस कहानी या जानकारी पर होता है. रोजाना यह प्रैक्‍ट‍िस फोकस करने में मदद करती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि आज के डिजिटल जमाने में क‍िताबें पढ़ना तो और भी ज्‍यादा जरूरी हो गया है. 

इन बीमारियोंं का जोखिम होता है कम

कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि रोज किताब पढ़ने की आदत अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी मानसिक बीमारियों के खतरे को भी कम कर सकती है. यह आदत न केवल आपको मानसिक रूप से सक्रिय रखता है, बल्कि यह जीवन को एक सकारात्मक दिशा भी देता है. 

(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
reading books boost mental health lower risk of alzheimers disease and dementia health benefits of book reading habit
Short Title
तनाव दूर और याददाश्त बेहतर बेहतर बनाती है ये आदत, सेहत को मिलते हैं कई लाभ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Book Reading Habit
Caption

Book Reading Habit

Date updated
Date published
Home Title

Book Reading Habit: तनाव दूर और याददाश्त बेहतर बेहतर बनाती है ये आदत, सेहत को मिलते हैं कई लाभ

Word Count
429
Author Type
Author